जींद में बड़ी घटना : रामराये तीर्थ में डूबने से इकलौते बेटे की मौत, पांच युवकों को ग्रामीणों ने बचाया

हरिभूमि न्यूज : जींद
गांव रामराये तीर्थ में मंगलवार को नहा रहे एक युवक की डूबने से मौत हो गई जबकि पांच युवकों को लोगों ने बचा लिया। मृतक व बचाए गए युवकाें को तैरना नहीं आता था। एक युवक की गंभीर हालात बनी हुई है जिसे सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक युवक परिवार का इकलौता चिराग था। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भूपेंद्र नगर निवासी अनिल (45), उसका बेटा दिव्यांशु (11), जानकार जतिन (20), अंश (20), मनीष (21), रोहित (21) मंगलवार को गांव रामराये तीर्थ में नहाने गए हुए थे। जब सभी छह सीढिय़ों में नहा रहे थे तो जतिन उनसे आगे बढ़ कर सीढ़ी से नीचे उतर गया और गहराई में समाने लगा। उसके साथ नहा रहे मनीष, अंश व पांचों ने चैन बना कर उसे खींचने की कोशिश की तो वो खुद भी तीर्थ की गहराइयों में समाने लगे। इसी बीच रोहित के हाथ सीढ़ी लग गई और वह अपने साथी मनीष को खीेंचने में कामयाब हो गया। दोनों द्वारा शोर मचाए जाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और अनिल, दिव्यांशु तथा अंश को बाहर निकाला।
जब उन्होंने जतिन को तलाशा तो उसका कोई सुराग नहीं लगा। ग्रामीणों ने तीर्थ में उतर कर जतिन को बाहर निकाला। सभी छह लोगों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने जतिन को मृत घोषित कर दिया जबकि अंश के हालात गंभीर देखते हुए उसे सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक जतिन परिवार का इकलौता चिराग था और वह दिल्ली कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र था। जतिन के पिता राजेश रोहतक रोड पर दुकान चलाते हैं जबकि मां साधारण ग्रहणी है। बेटे की मौत ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है। चश्मदीद मनीष ने बताया कि वे चैन बना कर तीर्थ में नहा रहे थे। अचानक जतिन सीढिय़ो से नीचे उतर गया और उन्हें खींचता हुआ अंदर की तरफ ले गया। किसी तरह वह निकलने में कामयाब हो गए। जतिन तीर्थ की गहराई में रह गया। ग्रामीणों के सहयोग से उसे तीर्थ से बाहर निकाला गया। मनीष ने बताया कि उनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS