हरियाणा में CET परीक्षा काे लेकर बड़ी खबर, HSSC ने फिर बढा़ई आवेदन करने की डेट, देखें नोटिस

हरियाणा में CET परीक्षा काे लेकर बड़ी खबर, HSSC ने फिर बढा़ई आवेदन करने की डेट, देखें नोटिस
X
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( Haryana Staff Selection Commission ) ने कॉमन एलिजिबिटी टेस्ट ( common eligibility test ) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि फिर से बढ़ा दी है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( Haryana Staff Selection Commission ) ने कॉमन एलिजिबिटी टेस्ट ( common eligibility test ) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि फिर से बढ़ा दी है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई 2022 थी और फिस भरने की अंतिम डेट 25 मई थी।

अब आयोग ने सीईटी के लिए आवेदन करने की तिथि 31 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 06 जून होगी। बता दें कि आयोग की तरफ‍ से 6296 पदों की भर्ती रद‍्द कर दी गई थी। जिस कारण युवा ओवरएज हो गए थे। आयोग ने इन युवाओं को आयु में छूट देते हुए सीईटी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी थी। जिसे अब और आगे बढ़ाया गया है।

सीएम बोले जल्द होगी सीईटी परीक्षा

शुक्रवार को चंडीगढ में आयोजित पत्रकारवार्ता में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि प्रदेश में आयोजित होने वाली सीईटी की परीक्षा नोटिफाई हो गई है। जल्द एचएसएससी इसका विज्ञापन निकालेगी, इसके बाद परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए कोई इंटरव्यू की आवश्यकता नही है, ऐसे में तत्काल नियुक्ति की जा सकेगी।



Tags

Next Story