Haryana CET को लेकर बड़ी खबर : 28000 पदों पर भर्ती के लिए नवंबर में आयोजित की जाएगी सीईटी परीक्षा

Haryana CET को लेकर बड़ी खबर : 28000 पदों पर भर्ती के लिए नवंबर में  आयोजित की जाएगी सीईटी परीक्षा
X
मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) ने यह जानकारी हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session) के दूसरे दिन शून्यकाल के दौरान दी।

हरियाणा में ग्रुप- सी एवं डी के लगभग 28000 पदों की भर्ती के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) 5, 6 और 7 नवंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह जानकारी आज हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन शून्यकाल के दौरान दी। मनोहर लाल ने कहा कि सीईटी परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से करवाने का निर्णय लिया गया है और इसके लिए 5,6 और 7 नवंबर की तिथि तय की गई।

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार की नीति के अनुसार अस्पताल के 10 किलोमीटर की परीधि में पैरा मेडिकल कॉलेज या नर्सिंग कॉलेज खोला जा सकता है। यदि 10 किलोमीटर की परीधि में अस्पताल मौजूद नहीं है तो वहां नर्सिंग या पैरा मेडिकल कॉलेज खोलने का कोई प्रावधान नहीं है।

मनोहर लाल ने कहा कि सफीदों में 50 बेड का अस्पताल है और जो जमीन उपलब्ध करवाई गई है, वह 10 किलोमीटर के दायरे में नहीं है, बल्कि 15 किलोमीटर तक है। यदि 12 किलोमीटर तक भी जमीन उपलब्ध होती तो नियमों में कुछ ढील देकर पैरा मेडिकल कॉलेज बनाया जा सकता था। यदि 10 किलोमीटर के दायरे में जमीन उपलब्ध हो जाएगी तो पैरा मेडिकल कॉलेज खोल दिया जाएगा।

Tags

Next Story