Hisar Airport : हिसार एयरपोर्ट से दिसंबर तक उड़ान भरेंगे बड़े विमान

Hisar Airport : हिसार एयरपोर्ट से दिसंबर तक उड़ान भरेंगे बड़े विमान
X
मंत्री ने बताया कि महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का योजनाबद्ध ढंग से विभिन्न चरणों में कार्य पूरा करवाया जाएगा। चारदीवारी का निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात दिसंबर 2022 तक बड़े जहाजों का आवागमन शुरू हो जाएगा।

हिसार। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार को सिंगापुर एवं दुबई की तर्ज पर विकसित करने के लिए विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत कार्य किया जा रहा है। वह शनिवार को न्यायिक परिसर में जिला बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में अधिवक्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण, धारा 370 तथा तीन तलाक जैसे ऐतिहासिक निर्णयों में न्यायपालिका की अहम भूमिका रही है।

शहर में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की डिजीवन बेंच, आईआईटी संस्थान लाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का योजनाबद्ध ढंग से विभिन्न चरणों में कार्य पूरा करवाया जाएगा। चारदीवारी का निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात दिसंबर 2022 तक बड़े जहाजों का आवागमन शुरू हो जाएगा। डॉ. गुप्ता ने बताया कि शहर को साफ सिटी-सेफ सिटी बनाने के लिए नगर निगम एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बार एसोसिएसन द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान अनिंद्र लौरा ने मंत्री डॉ. गुप्ता का स्वागत करते हुए विभिन्न मांगे रखीं।

Tags

Next Story