सिरसा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नशा तस्करों की साढ़े तीन करोड़ की संपति होगी नीलाम

सिरसा। जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों को धर दबोचने के अलावा तस्करी से जुटाई गई अकूत संपत्ति को फ्रीज करवाया जा रहा है। पुलिस की ओर से नशा तस्कर की लगभग साढ़े तीन करोड़ की अटैच प्रोपर्टी को नीलाम करने का रास्ता साफ किया गया है। पुलिस ने डबवाली क्षेत्र के गांव पन्नीवाला मोरिकां निवासी तस्कर व उसके परिवार द्वारा नशे की कमाई से अर्जित की गई करोड़ों रुपए की संपति को अटैच कर कॉम्पिटेंट ऑथोरिटी नई दिल्ली से कन्फर्म करवाने में बड़ी सफलता हासिल की है। कॉम्पिटेंट ऑथोरिटी ने एक करोड़ 40 लाख रुपए की संपति कन्फर्म की है और अब शीघ्र ही उक्त प्रोपर्टी को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से नीलाम करवाया जाएगा।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि डीएसपी डबवाली कुलदीप बैनीवाल व एसएचओ सदर डबवाली देवीलाल व विकास के द्वारा डबवाली सदर थाना क्षेत्र के गांव पन्नीवाला मोरिकां निवासी सुखंदर सिंह उर्फ मंदर सिंह पुत्र मोहन सिंह,दीप सिंह उर्फ बब्बी पुत्र सुखंमदर सिंह व दलजीत सिंह पुत्र सुखमंदर सिंह, जसप्रीत कौर पत्नी सुखमंदर सिंह व छिंद्रपाल कौर पत्नी दलजीत सिंह निवासी पन्नीवाला मोरिकां की नशा के कारोबार से खरीदी गई कृषि भूमि, मकान, गाडिय़ों व बैंकों में जमा करीब 18 लाख 25 हजार 809 रुपए की जमा राशि व 27 लाख 57 हजार 116 के करीब व्हीकल सहित करीब दो करोड़ 42 लाख रुपए की संपति को फ्रीज कर आगामी कार्रवाई शुरु की गई थी। सुखमंदर सिंह के खिलाफ 12 मामलें जबकि दीप उर्फ बब्बू के खिलाफ चार मामले तथा दलजीत के खिलाफ दो मामले मादक पदार्थ अधिनिमय है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा राजस्व विभाग से करवाए गए मूल्यांकन से मालूम हुआ है कि सुखंदर सिंह उर्फ मंदर सिंह पुत्र मोहन सिंह, दीप सिंह उर्फ बब्बी पुत्र सुखंमदर सिंह व दलजीत सिंह पुत्र सुखमंदर सिंह निवासी पन्नीवाला मोरिकां ने नशा तस्करी की कमाई से करीब दो करोड़ 42 लाख रुपए की संपत्ति बनाई थी। नशे से अर्जित की गई संपित का राजस्व विभाग से वर्तमान में मुल्याकंन करवाने से पता चला कि इस संपति की करीब तीन करोड़ 50 लाख रुपए की कीमत आंकी गई है। उन्होंने बताया कि सुखंदर सिंह उर्फ मंदर सिंह ,दीप सिंह उर्फ बब्बी व दलजीत सिंह निवासी पन्नीवाला मोरिकां काफी समय से नशे की अवैध कमाई से यह संपति खरीदी थी। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों व उनके परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा नशे की कमाई से अर्जित की गई संपति जब्त करने संबंधी सूचना जिला के राजस्व विभाग को भी दे दी गई थी ताकि वे लोग अपनी जमीन बेच न सके। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से नशा तस्करों के बीच एक कड़ा संदेश जाएगा की वे अब भी इस नशे के व्यापार से खुद को दूर नहीं रखते तो उनकी भी संपति को भी जब्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त संपतियों को अटैच करने से मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ा प्रहार होगा। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों व उन्हे संरक्षण देने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने ने कहा कि नशे की काली कमाई से सम्पति अर्जित करने वालों का ब्यौरा जुटाने के लिए जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि जिला में इस तरह के नशा बेचने व नशे से अवैध सम्पति जुटाने वालों का पता लगाएं और उनकी सम्पति जब्त करने की कार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि कुछ नशे के सौदागरों द्वारा अर्जित की गई संपति का पता कर लिया गया है जिनकी संपति शीघ्र ही जब्त की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS