सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर इस बार बड़ी तैयारी : उत्पादन करने वाले उद्योगों पर भी कसेगा शिकंजा, पोर्टल पर रोजाना दर्ज करानी होगी रिपोर्ट

सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर इस बार बड़ी तैयारी : उत्पादन करने वाले उद्योगों पर भी कसेगा शिकंजा, पोर्टल पर रोजाना दर्ज करानी होगी रिपोर्ट
X
प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सहायक अभियंता हरीश कुमार ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक बैन करने के बाद इसका इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जिन विभागों की टीमों को कार्रवाई करनी है, उन्हें रोजाना चालान की रिपोर्ट पोर्टल पर दर्ज करानी होगी।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने की योजना कई बार फेल साबित हो चुकी हैं। इस बार 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन करने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड पब्लिक हेल्थ और नपा-नप की संयुक्त टीमों का गठन किया जाएगा। ऑनलाइन पोर्टल पर रोजाना चालान की रिपोर्ट अपलोड करनी होगी।

इस बार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन करने के लिए इनका उत्पादन करने वाली औद्योगिक इकाइयों पर भी कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। इनके निर्माण से लेकर थोक और खुदरा विक्रेताओं तक पर विभाग की टीमों की नजरें रहेंगी। बोर्ड के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का निर्माण करने वाली औद्योगिक इकाइयों पर न सिर्फ मोटा जुर्माना किया जाएग, बल्कि ऐसे उद्योगों को सील भी किया जाएगा। विभाग की ओर से बैन लगाने से पूर्व मार्केट सर्वे कराया जा चुका है। उद्योगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का निर्माण रोकने के लिए अपनी मशीनें बदलनी होंगी। बोर्ड की ओर से ऐसे उद्योगों का भी सर्वे कराया जा चुका है।

प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सहायक अभियंता हरीश कुमार ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक बैन करने के बाद इसका इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जिन विभागों की टीमों को कार्रवाई करनी है, उन्हें रोजाना चालान की रिपोर्ट पोर्टल पर दर्ज करानी होगी। इसके लिए संबंधित विभागों को पोर्टल की आईडी भी उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचने के लिए बोर्ड आम लोगों को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगा। लोगों की जागरूकता के बिना सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल रोक पानी आसान नहीं है।

उद्योगों और मार्केट का सर्वे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से कराया जा चुका है। इस बार पूरी तैयारी के साथ इस पर बैन लगाया जाएगा। नगर परिषद, नगर पालिकाओं और पब्लिक हेल्थ के की टीमों को रोजाना चालान करते हुए पोर्टल पर उनका ब्योरा दर्ज कराना होगा। - दिनेश यादव, क्षेत्रीय अधिकारी, पीसीबी।

Tags

Next Story