लिंग जांच व कन्या भ्रूण हत्या के बड़े रैकेट का पर्दाफाश, अल्ट्रासाउंड मशीन सहित झोलाछाप डाक्टर काबू, यूपी तक जुड़े तार

गोहाना ( सोनीपत )
स्वास्थ्य विभाग के तीन जिलों की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को गोहाना के जागसी गांव में एक घर पर छापा मारा। एक नकली ग्राहक की मदद से एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हो गया जिसमें न केवल हरियाणा अपितु उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की महिलाओं के गर्भ में न केवल भ्रूण लिंग जांच होती थी अपितु कन्या भ्रूण हत्या भी की जाती थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके अल्ट्रासाउंड मशीन जब्त कर ली।
जानकारी के अनुसार रोहतक जिले के बोहर गांव में बीएएमएस रीना शौकीन का क्लीनिक है। उसकी पार्टनरशिप गोहाना के जागसी गांव के संदीप से थी। संदीप उत्तर प्रदेश से 90 हजार रुपए में एक अल्ट्रासाउंड मशीन खरीद कर लाया। यह मशीन उसके घर पर लगाई गई। इसी मशीन से अल्ट्रासाउंड करने के बाद उसकी इमेज उत्तर प्रदेश के डॉक्टरों को भेजी जाती थी जो फाइनल रिपोर्ट तैयार करते थे। अल्ट्रासाउंड करने के बदले में मोटा शुल्क वसूला जाता था। पहले स्वास्थ्य विभाग के शक के दायरे में बोहर गांव की रीना शौकीन आई। उसके बाद अधिकारियों ने आगे छानबीन की तो वह जागसी गांव के संदीप तक पहुंच गई। शुक्रवार को एक गर्भवती महिला को 40 हजार रुपए दे कर नकली ग्राहक बनाया गया।
3 जिलों की टीम में टीम में झज्जर से डॉ. शैलेन्द्र डोगरा, डॉ. ममता, रोहतक से डॉ. विकास और डॉ. विशाल चौधरी, सोनीपत से डॉ. सुभाष गहलावत और गोहाना से डॉ. निशा पहाडिय़ा थे। पहले यह टीम नकली ग्राहक के साथ गोहाना के अंबेडकर चौक में पहुंची। वहां से ग्राहक को जागसी गांव में पहुंचने पर आरोपी झोलाछाप संदीप अपने घर में ले गया। उसने गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड किया और बच्चा लडक़ी बता दिया। इस पर उसी समय पुलिस के साथ टीम ने छापा मारा तथा उसके कब्जे से ग्राहक द्वारा दिए गए 40 हजार रुपए बरामद कर लिए गए। टीम ने मौके से अल्ट्रासाउंड मशीन सहित भ्रूण हत्या के औजार भी जब्त कर लिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS