बड़ी राहत : अडानी ग्रुप से हरियाणा को मिली 500 मेगावाट बिजली, रविवार को शहरों में नहीं लगे पावर कट

नरेन्द्र वत्स : रेवाड़ी
बिजली संकट के कारण भारी परेशानी का सामना करना रहे हरियाणा के लोगों को आखिर रविवार के दिन बड़ी राहत मिल गई। बिजली खरीद को लेकर अडानी ग्रुप के साथ चल रही तकरार के बीच सीएम मनोहलाल की केंद्रीय बिजली मंत्री से मुलाकात प्रदेश के लोगों के लिए राहत देने वाली साबित हुई है। केंद्र के हस्तक्षेप के बाद प्रदेश को अडानी गु्रप से 500 मेगावाट बिजली मिलनी शुरू हो गई है, जिससे रविवार को पूरे प्रदेश में पावर कटों से राहत मिली है।
अडानी ग्रुप की ओर से प्रदेश को बिजली आपूर्ति बंद किए जाने व प्रदेश का अपना पावर जनरेशन कम होने से भारी गर्मी में बिजली की बढ़ी हुई मांग को पूरा करना मुश्किल साबित हो रहा था। पूरे प्रदेश में बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ था। लोगों को दिन-रात पावर कटों की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इससे लोगों में सरकार के खिलाफ रोष पनप रहा था। बिजली के साथ-साथ पानी की समस्या भी खड़ी हो गई थी। गत शुक्रवार और शनिवार को बिजली के हालात सबसे अधिक खराब हो गए थे। लंबे कटों ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया था। सूत्रों के अनुसार सीएम की केंद्रीय बिजली मंत्री से मुलाकात के बाद अडानी ग्रुप ने प्रदेश को 5 सौ मेगावाट बिजली की आपूर्ति करना शुरू कर दिया है, जिससे लोगों को पावर कटों से काफी हद तक राहत मिली है। स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।
कई शहरों में नहीं लगे कट
अकेले रेवाड़ी में बिजली आपूर्ति में करीब 6 लाख यूनिट की वृद्धि होने से सुबह से लेकर शाम तक डोमेस्टिक पावर पर कोई कट नहीं लगे, जिससे लोगों को काफी सुकून मिला। शाम के समय मौसम में आए बदलाव के कारण बिजली की मांग में भी कुछ हद तक कमी आई है। वहीं रोहतक, फतेहाबाद, बहादुरगढ, भिवानी और जींद सहित दूसरे शहरों में भी रविवार काे बिजली के कट नहीं लगे।
भयंकर गर्मी के चलते बिजली की मांग रही थी। इससे लोगों को बार-बार लंबे पावर कटों का सामना करना पड़ रहा था। दुकानदारों से लेकर हथकरघा उद्योग चलाने वाले लोगों व बिजली के कार्य से जुड़े दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। रात के समय लगने वाले लंबे पावर कटों ने लोगों की नींद हराम करने का काम किया था। बिजली संकट ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का संकट उत्पन्न कर दिया था, जिससे लोगों का सड़कों पर उतरने का सिलसिला शुरू हो गया था। शनिवार से ही बिजली की आपूर्ति बढ़नी शुरू हो गई थी। शनिवार शाम के बाद पावर कटों में कम आ गई थी। रविवार को आपर्ति में कुछ और सुधार हुआ। निगम सूत्रों के अनुसार सुबह 8 बजे के बाद शाम 5 बजे तक घरेलू बिजली पर कोई कट नहीं लगाया गया। उद्योगों की अघोषित कटौती में भी कमी आई है।
फतेहाबाद में भी पूरा दिन रही बिजली
फतेहाबाद। पीछे से बिजली की सप्लाई पर्याप्त मिलने से रविवार को पूरे दिन बिजली का कोई कट नहीं लगा। यहां तक कि शैडयूल के अनुसार लगने वाले कट भी विभाग ने स्थगित कर दिए। जिससे लोगों को काफी राहत मिली। निगम के कार्यकारी अभियंता संदीप मेहता ने बताया कि आज जो निर्धारित कट हम लोगों को भेजे गए थे सभी कट मना कर दिए गए हैं। उधर शुक्रवार शाम को 33 केवी सब स्टेशन में फेल हुए ट्रांसफार्मर को भी डीएचबीवीएन के प्लानिंग एंड डिजाइनिंग विभाग की टीमों ने कड़ी मेहनत के बाद चालू कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS