किसानों को दी बड़ी राहत : 'मेरी फसल मेरा ब्योरा' पोर्टल पर ई-फसल क्षतिपूर्ति लिंक पर क्लिक करके दें नुकसान की रिपोर्ट

किसानों को दी बड़ी राहत :  मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर ई-फसल क्षतिपूर्ति लिंक पर क्लिक करके दें  नुकसान की रिपोर्ट
X
किसान अपनी परिवार पहचान पत्र आईडी, मोबाइल नंबर व किसान आईडी का उपयोग करके लॉगिन कर सकता है और मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पहले से दर्ज भूमि विवरण में दर्ज खसरा नंबर के अनुसार आवेदन कर सकता है।

नारनौल।हरियाणा सरकार ने उन किसानों को बड़ी राहत दी है जिनकी फसल पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश के कारण खराब हुई है। बारिश के कारण जिन गैर बीमित किसानों की फसल खराब हुई है वे 72 घंटे के अंदर-अंदर "मेरी फसल मेरा ब्योरा" पोर्टल पर जाकर ई-फसल क्षतिपूर्ति लिंक पर क्लिक करके क्षतिपूर्ति की रिपोर्ट दें।


यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने बताया कि सरकार ने यह फैसला उन किसानों के लिए लिया है जिन्होंने अपनी फसल का बीमा नहीं करवाया है। ऐसे किसान जल्द से जल्द इस पोर्टल पर जाकर फसल की खेती की जानकारी दें। उन्होंने बताया कि किसानों को फसल नुकसान की रिपोर्टिंग, आकलन, सत्यापन और मुआवजे की प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए यह व्यवस्था की गई है।


उपायुक्त ने बताया कि किसान अपनी परिवार पहचान पत्र आईडी, मोबाइल नंबर व किसान आईडी का उपयोग करके लॉगिन कर सकता है और मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पहले से दर्ज भूमि विवरण में दर्ज खसरा नंबर के अनुसार आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि किसान द्वारा संबंधित खसरा संख्या के लिए बीमा कवरेज की स्थिति के साथ फसल क्षति के कारण, तिथि और प्रतिशत जैसे विवरण भरना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई), मुख्यमंत्री बगवानी बीमा योजना (एमएमबीबीवाई) और बीज विकास कार्यक्रम के तहत आने वाले किसानों को इस पर आवेदन नहीं करना है। बीमित किसानों के लिए पहले की तरह व्यवस्था रहेगी।


उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी पटवारियों और कानूनगो को प्रत्येक आवेदन के अनुसार फील्ड सत्यापन करने के बाद खराबा प्रतिशत और फील्ड फोटो (पटवारी द्वारा) अपलोड करके पोर्टल पर प्राप्त सभी खराबा आवेदनों की जांच करने का निर्देश दिए गए हैं। पटवारी और कानूनगो द्वारा सत्यापन किसान द्वारा खराबा रिपोर्टिंग के 7 दिनों के भीतर पूरा किया जाएगा।

ई-फसल क्षतिपूर्ति के लिए इस लिंक पर करें क्लिक👇

https: // fasal haryana.gov.in/farmer/khrabalogin पर उपलब्ध है।

Tags

Next Story