कुरुक्षेत्र पुलिस को बड़ी सफलता : मोटरसाइकिल चोरी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार, 16 बाइकें बरामद

कुरुक्षेत्र पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को सुलझाते हुए 16 बाइकों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोलु पुत्र बलबीर सिंह, अनमोल उर्फ काका पुत्र हरबंस लाल व गौरव उर्फ गौरु पुत्र शीशपाल वासीयान किरमच थाना केयूके जिला कुरुक्षेत्र के रूप हुई है। आरोपी भीड़-भाड़ वाले स्थान को निशाना बनाते थे और ज्यादातर स्पलेंडर बाइक ही चोरी करते थे। आरोपियों ने स्वीकार किया है कि स्पलेंडर मोटरसाइकिल का लाक तोड़ना या खोलना आसान है।
पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि थाना केयूके में प्रवीन कुमार पुत्र रामजीलाल वासी कमोदा शिकायत दी थी। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि 15 फरवरी 2023 को वह अपनी मोटरसाइकिल नम्बर-एचआर-41सी-7955 पर खानपुर रोडान में लाभविला पैलेस मे शादी मे समारोह में गया था। वह अपनी मोटरसाइकिल पैलेस के बाहर पार्किंग में खडी करके पैलेस के अन्दर चला गया । जब वह बाहर आया तो उसकी मोटरसाइकिल वहा पर नहीं मिली। जिसकी शिकायत पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच पुलिस चौकी ज्योतिसर के हवलदार कर्म सिंह को सौंपी गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई ।
अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, हवलदार लखन, प्रदीप व गाडी चालक हवलदार छतरपाल की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में गुरप्रीत सिंह उर्फ गोलु पुत्र बलबीर सिंह, अनमोल उर्फ काका पुत्र हरबंस लाल व गौरव उर्फ गौरु पुत्र शीशपाल वासीयान किरमच थाना केयूके जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से अलग-अलग थाना एरिया से चोरी की गई 16 मोटरसाइकिल बरामद की गई । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया।
आरोपी ने इन स्थानो से की थी मोटरसाइकिल चोरी
अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार ने बताया कि आरोपियों नें कुरुक्षेत्र में थाना केयूके एरिया से 6 मोटरसाइकिलें, थाना कृष्णा गेट थानेसर एरिया से 3 मोटरसाइकिलें, थाना सदर थानेसर से 2 मोटरसाइकिलें, थाना शहर थानेसर एरिया से 2 मोटरसाइकिलें चोरी की थी। इसके अलावा जिला अम्बाला के थाना बराडा एरिया से 1 मोटरसाइकिल व जिला करनाल के थाना निसिंग एरिया से 1 मोटरसाइकिल, थाना सिविल लाइन करनाल एरिया से 1 मोटरसाइकिल चोरी की थी। चोरी की गई मोटरसाइकिलों में 1 बुलेट, 1 डिस्कवर तथा 14 स्पलेंडर बाइक हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS