police को बड़ी कामयाबी : 25 हजार का इनामी बदमाश डाबला गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद
फतेहाबाद पुलिस की टीम ने अहम कामयाबी हासिल करते हुए एक व्यक्ति से 10 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में मोस्ट वांटेड अपराधी गुरदीप सिंह उर्फ डाबला निवासी शिव नगर हाल मातूराम कालोनी फतेहाबाद को गांव धांगड़ के पास से गिरफ्तार किया है।
थाना शहर फतेहाबाद के प्रभारी सुरेन्द्रा ने बताया कि गिरफ्तार गुरदीप उर्फ डाबला पर विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत 10 मामले दर्ज हैं। जिला पुलिस द्वारा उस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था। पुलिस ने आरोपी के घर से एक नाजायज पिस्तौल 315 बोर व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
सिटी एसएचओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गुरदीप ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर शिव कालोनी निवासी हितेश को व्हाट्सएप कॉल के जरिये 10 लाख की रंगदारी मांगी थी। इस बारे पुलिस ने 30 अक्टूबर को केस दर्ज किया था। इस मामले में कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ फतेहाबाद की टीम ने एएसआई रिछपाल सिंह के नेतृत्व में आरोपी को गांव धांगड़ के पास से गिरफ्तार किया और सामान बरामदगी को लेकर उसके घर पहुंची तो पुलिस ने वहां से एक नाजायज पिस्तौल 315 बोर और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया।रंगदारी मामले में एक आरोपी रिहान को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जबकि एक अन्य की तलाश जारी है।
सिटी एसएचओ ने बताया कि गुरदीप उर्फ डाबला को 2014 में हुए पिंकी मर्डर केस में उम्रकैद की सजा सुनाई थी और वह हिसार जेल में बंद था। कुछ समय पहले वह पैरोल पर बाहर आया था और वापस जेल न लौटने पर अक्टूबर 2021 में माननीय अदालत द्वारा उसे भगौड़ा घोषित किया गया था। पैरोल अवधि के दौरान ही डाबला ने फिरौती मांगी गई थी। अब फतेहाबाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS