पुलिस को बड़ी सफलता : पलवल में 35 देसी पिस्टल, 6 देसी कट्टा सहित 11 मैगजीन बरामद, दो आरोपी भी गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने अवैध हथियारों की बरामदगी के संबंध में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पलवल जिले से दो आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से 35 देसी पिस्टल, 6 देसी कट्टा और 11 मैगजीन जब्त की हैं। गिरफ्तार आरोपी किलौर सिंह और जाम सिंह मध्य प्रदेश के जिला बड़वानी के रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से अवैध हथियार लाए थे जिसे पलवल, नूंह और दिल्ली इलाकों में स्थानीय बदमाशों को सप्लाई करने वाले थे। हथियारों के खरीदारों का पता लगाने के लिए गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने अवैध हथियारों के खिलाफ किए गए ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बताया कि होडल क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पंजाब में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो युवक भारी मात्रा में अवैध हथियार लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक नाका लगाया। कुछ देर बाद हाथ में बैग लिए दो आदमी एक ट्रक से उतरते देखे गए, जो पुलिस पार्टी को सामने देखकर चौंक गए और पीछे मुड़ते हुए भागने की कोशिश की लेकिन उन्हें पुलिस टीम ने पकड़ लिया गया।आरोपियों की तलाशी के दौरान उनके बैग से 35 देशी पिस्टल, 6 देसी कट्टा सहित 41 अवैध हथियार के साथ और 11 मैगजीन बरामद किए गए।आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और गहन जांच की जा रही है।
#HaryanaPolice का अवैध हथियारों की सप्लाई करने वालों के खिलाफ बड़ा #एक्शन #Palwal में 35 देसी #पिस्टल, 6 देसी कट्टा सहित 41 हथियार जब्त, 11 magazine भी बरामद
— Haryana Police (@police_haryana) July 10, 2022
आरोपी #MadhyaPradesh से लाए थे अवैध हथियारों की खेप
पलवल, नूंह व #Delhi एरिया में होनी थी सप्लाई
...@cmohry pic.twitter.com/bMcXvtr1nd
2022 में पुलिस ने पलवल जिले में अब तक दर्ज 111 मामलों में 168 अवैध हथियारों को बरामद कर अवैध हथियार सप्लाई पर कड़ा प्रहार करते हुए 113 आरोपियों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS