Rewari Police को चौदह दिन बाद बड़ी कामयाबी, सर्राफा व्यापारी से लाखों की लूट का आरोपी गिरफ्तार

नरेन्द्र वत्स. रेवाड़ी। गत 28 अप्रैल को सर्राफा व्यापारी मनीष जैन के प्रतिष्ठान में पिस्तौल के बल पर लाखों रुपए का सोना व नकदी लूटने का आरोपी काफी दिनों तक पुलिस को छकाने के बाद हत्थे चढ़ गया। आरोपी बावल क्षेत्र के ओढ़ी गांव का दीपक पुत्र सीताराम निकला, जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा। उस पर पुलिस की ओर से 50 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था।
लूट की यह वारदात पुलिस के लिए पहेली बनी हुई थी। शातिर दिमाग लुटेरे की पहचान करना पुलिस के लिए मुश्किल बना हुआ था। लूट की वारदात के तुरंत बाद एसपी दीपक सहारण खुद सर्राफा व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पहुंच गए थे। व्यापारियों ने शुरूआती दौर में लुटेरे को तुरंत गिरफ्तार करने और उससे लूट का माल बरामद कराने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन की नीति अपनाई थी, परंतु एसपी के आश्वासन के बाद व्यापारी पुलिस एक्शन का इंतजार करते हुए शांत हो गए थे। एसपी ने आश्वासन दिया था कि लुटेरा ज्यादा समय तक पुलिस के हाथों बच नहीं पाएगा। उसे गिरफ्तार करने के बाद व्यापारियों के समक्ष पेश किया जाएगा। उसे जल्द काबू करने के लिए पुलिस विभाग की ओर से पचास हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था।
लगभग एक दर्जन टीमों ने बहाया पसीना
घटना के बाद एसपी दीपक सहारण ने एसआईटी का गठन करते हुए लगभग एक दर्जन टीमों को मैदान में उतार दिया था। एसआईटी भी मामले की जांच में शामिल हो गई थीं। सीआईए की दो टीम भी आरोपी की तलाश में जुटी हुई थीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार 100 से अधिक स्थानों पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। हेलमेट लगाने व मोटरसाइकिल पर नंबर नहीं होने के कारण लुटेरे की पहचान पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी थी। इस दौरान पुलिस ने लगभग एक दर्जन पेशेवर बदमाशों से भी सख्ती से पूछताछ की। आखिरकार पुलिस ने लूट के मामले में ओढ़ी निवासी दीपक पुत्र सीताराम को गिरफ्तार कर लिया है।
व्यापारियों ने जताया एसपी का आभार
लूट की वारदात को सुलझाने के बाद सर्राफा व्यापारियों व शहर के व्यापारिक संगठनों ने एसपी दीपक सहारण का आभार जताया है। व्यापार मंडल के प्रधान राधेश्याम मित्तल, सर्राफा कारोबारी मनीष जैन व प्रदीप जैन बबलू ने लूट की गुत्थी सुझाने पर एसपी दीपक सहारण को बधाई देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। व्यापारियों का कहना है कि एसपी ने मामले को शुरू से ही गंभीरता से लेते हुए उन्हें आश्वस्त कर दिया था कि लुटेरा चाहे कितना भी शातिर हो, वह पुलिस गिरफ्त से बच नहीं सकता। इस मामले को लेकर डीएसपी अमित भाटिया दोपहर के समय प्रेस कॉन्फेंस भी करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS