पुलिस को बड़ी कामयाबी : एटीएम उखाड़ने वाले गिरोह का मुख्य सरगना नूंह में गिरफ्तार, ढाई दर्जन मामले हैं दर्ज

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
शहर में महेंद्रगढ़ रोड स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम मशीन को उखाड़कर लेकर जाने वाले गिरोह का मुख्य सरगना राुहल पुलिस के हत्थे चढ़ा है। इसे नूंह जिला के गांव अडबर से पुलिस पकड़कर लेकर आई है। इसकी पहचान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हुई तस्वीर से हो पाई। पुलिस के पुख्ता सूत्र और नारनौल सीआईए व महेंद्रगढ़ स्पेशल स्टाफ की चार टीमों ने लगातार 72 घंटे साइबर सैल की सहायता से यह कामयाबी हासिल की। पुलिस पूछताछ में अभी तक सामने आया है कि आरोपित राहुल पर करीब ढाई दर्जन केस दर्ज है। इसमें हत्या का प्रयास, एटीएम चोरी और अन्य वारदातें भी शामिल हैं।
पुलिस ने यह भी पता लगाया है कि आरोपित हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद था और अभी कुछ दिन पहले ही बाहर आया है। आरोपित ने पूछताछ में दिल्ली में भी एटीएम चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। अब पुलिस इस आरोपित के रिमांड में इस गिरोह के सदस्य और एटीएम मशीन को तोड़कर निकाले गए 17.36 लाख की राशि बरामद करने का प्रयास करेंगी।
आपको बताते चले कि 24 अप्रैल की रात को एक्सिस बैंक की दो एटीएम मशीन में से बदमाश एक एटीएम मशीन उखाड़कर बदमाश ले गए थे। इस एटीएम बूथ 17 लाख 36 हजार 500 रुपये की राशि थी। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में सामने आया था कि एक व्यक्ति एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे मारकर उसे धुंधला कर देता है। फिर काले रंग की स्कोर्पिंयो गाड़ी आती है। गैस कटर से काटकर मशीन के चारों ओर रस्सी बांधी, फिर गाड़ी से खींचकर मशीन को उस बूथ से अलग किया। इसके बाद इस एटीएम मशीन को गाड़ी में रखकर बदमाश फरार हो गए थे। बाद में अगले दिन सुबह छह बजे अटेली क्षेत्र में गांव कांटी से दौसोद जाने वाले रास्ते पर खेतों में टूट मशीन मिली थी। इसमें पैसा निकाला जा चुका था। इस वारदात के बाद बैंक मैनेजर देवेंद्र कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सीआईए व महेंद्रगढ़ स्पेशल स्टाफ की दो टीम गठित की।
सीसीटीवी फुटेज व गुप्तचर से मुख्य आरोपित तक पहुंची पुलिस
पुलिस टीम ने गहनता से जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच की और गुप्तचरों की मदद से 72 घंटे के अंदर वारदात को सुलझाते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया। इस वारदात में शामिल जिला नूंह के थाना सदर नूंह के गांव अडबर निवासी राहुल की पहचान होने के बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात में शामिल होना स्वीकारा। अभी तक पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित पर पहले भी करीब ढाई दर्जन मामले दर्ज हैं। जिसमें हत्या का प्रयास, एटीएम चोरी और अन्य वारदातें शामिल हैं। पुलिस ने यह भी पता लगाया है कि आरोपित हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद था और अभी कुछ दिन पहले ही बाहर आया है। आरोपित ने पूछताछ में दिल्ली में भी एटीएम चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा आरोपित से सख्ती से पूछताछ की जा रही है
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS