सोनीपत एसटीएफ को सफलता : पेपर लीक मामले में पोस्टमैन सहित तीन आरोपियों काे दबोचा

सोनीपत : एसटीएफ यूनिट (STF) को बडी कामयाबी मिली है। हरियाणा में आयोजित होने वाली केंद्र और हरियाणा सरकार की परीक्षाओं में धांधली कर हजारों युवाओं को फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने वाले कई गैंग के सरगनाओं को सोनीपत एसटीएफ यूनिट गिरफ्तार कर चुकी है और इसी कड़ी में सोनीपत एसटीएफ यूनिट में रोहतक के आसन गांव के रहने वाले सुशील व मुंडलाना गांव के रहने वाले अमित और सतीश को गिरफ्तार किया है यह तीनों फर्जी तरीके से सैकड़ों युवाओं को ऑनलाइन पेपर के माध्यम से हरियाणा और केंद्र सरकार द्वारा आयोजित परीक्षाओं में पास करवा चुके हैं और सैकड़ों युवा इन द्वारा नौकरी लगवाई जा चुके हैं, अमित गोहाना में पोस्टमैन के पद पर तैनात हैं, आज तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर दिया जाएगा ताकि इनसे गहनता से पूछताछ की जा सके।
एंट्रेंस एग्जाम और नौकरियों के लिए हरियाणा और केंद्र सरकार ऑनलाइन ऑफलाइन पेपर करवाती है लेकिन हरियाणा में पिछले कई सालों से पेपर लीक के मामले निकलकर सामने आ रहे थे, जिन को देखते हुए हरियाणा सरकार पेपर लीक घोटाले की जांच हरियाणा एसटीएफ को सौंपी और हरियाणा की सोनीपत एसटीएफ यूनिट में इस मामले में गहनता से जांच करते हुए कई बड़े खुलासे किए, एसटीएफ ने पेपर लीक मामले के तार रूस से भी जुड़े होने का बड़ा खुलासा किया, और आज इस मामले में सोनीपत एसटीएफ यूनिट ने रोहतक के आसन गांव के रहने वाले सुशील व मुंडलाना गांव के रहने वाले अमित और सतीश को गिरफ्तार किया है यह तीनों फर्जी तरीके से सैकड़ों युवाओं को ऑनलाइन पेपर के माध्यम से हरियाणा और केंद्र सरकार द्वारा आयोजित परीक्षाओं में पास करवा चुके हैं और सैकड़ों युवा इन द्वारा नौकरी लगवाई जा चुके हैं, अमित गोहाना में पोस्टमैन के पद पर तैनात हैं, आज तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर दिया जाएगा ताकि इनसे गहनता से पूछताछ की जा सके।
इस मामले की जानकारी देते हुए एसटीएफ इंचार्ज सतीश देशवाल ने बताया कि रोहतक के आसन गांव के रहने वाले सुशील व मुंडलाना गांव के रहने वाले अमित और सतीश को गिरफ्तार किया है यह तीनों फर्जी तरीके से सैकड़ों युवाओं को ऑनलाइन पेपर के माध्यम से हरियाणा और केंद्र सरकार द्वारा आयोजित परीक्षाओं में पास करवा चुके हैं और सैकड़ों युवा इन द्वारा नौकरी लगवाई जा चुके हैं, अमित गोहाना में गोहाना में पोस्टमैन के पद पर तैनात है, यह सभी प्रकार की परीक्षाओं को पास करवाने के लिए अभ्यार्थियों से मोटी रकम वसूलते थे, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सुशील रोहतक की एमडीयू यूनिवर्सिटी में ही रहता था, और वही से आपने टारगेट तय करता था, वही उन्होंने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि अभी इस पूरे मामले में 100 से ज्यादा सरगना है और सैकड़ों युवा जिनकी ये नौकरी लगवा चुके है जिनको सोनीपत एसटीएफ की राडार पर वो भी है, अभी तक पांच नौकरी लग चुके अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभी इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS