रोहतक पुलिस को बड़ी सफलता : 10 हजार का इनामी बदमाश साथी सहित गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है संबंध

रोहतक पुलिस की टीम ने अति वांछित अपराधी व दस हजार रुपये इनामी अपराधी विकास उर्फ मटरी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी विकास के साथी सोनू को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी विकास उर्फ मटरी ने अपने साथी सोनू के साथ मिलकर प्रोपर्टी डीलर सुरेन्द्र उर्फ सुन्दर से 50 लाख रुपयों की फिरौती मांगी थी। इसके अलावा आरोपी विकास उर्फ मटरी हत्या की दो व दुराचार की एक वारदात मे फरार चल रहा है।
#रोहतक पुलिस ने अति वांछित अपराधी विकास उर्फ मटरी को साथी सहित किया गिरफ्तार #अति वांछित अपराधी पर घोषित है 10 हजार रुपये काईनाम#आरोपी विकास ने प्रॉपर्टी ङीलर सुरेन्द्र उर्फ सुन्दर से मांगी थी 50 लाख रुपये की रंगदारी#आरोपी विकास हत्या की 2 व दुराचार की 1 वारदात मे फरार चल रहा pic.twitter.com/yaM6pUV5Dr
— Rohtak Police (@RohtakPolice) March 23, 2022
पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने बताया 16 मार्च को महम निवासी सुरेन्द्र सिंह उर्फ सुन्दर दलाल की शिकायत के आधार पर प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सुरेन्द्र उर्फ सुन्दर प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है।15 मार्च को सांय करीब 7.30 बजे किसी अज्ञात नम्बर से सुरेन्द्र उर्फ सुन्दर के मोबाईल फोन पर कॉल आया। सुरेन्द्र उर्फ सुन्दर के फोन रिसीव करने पर युवक ने अपना नाम मटरी पहलवान बताते हुए 50 लाख रुपये फिरौती की मांग की। सुरेन्द्र उर्फ सुन्दर ने फोन काट दिया। बार-2 युवक सुरेन्द्र उर्फ सुन्दर के पास कॉल करता रहा। कुछ समय पश्चात दूसरे नम्बर से सुरेन्द्र उर्फ सुन्दर के व्हासअप पर एक ऑङियो रिकार्ङिग आई जिसमे मटरी पहलवान ने 50 लाख रुपये की फिरौती मांगते हुए रुपये ना देने पर जान से मारने की धमकी दी।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महम हेमेन्द्र कुमार मीना के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया। प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ उप.नि. अनेश कुमार व उनकी टीम ने मामलें में गहनता से जांच करते हुए आरोपियों को काबू किया है।ईकोर्ट के आदेश पर सन् 2018 मे जमानत पर आया था। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया। फरारी के दौरान आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की दो व फिरौती की एक वारदात को अंजाम दिया है।
आरोपी सोनू व विकास उर्फ मटरी की गहरी दोस्ती है। फरारी के दौरान भी विकास कई बार सोनू के पास रहा है। सोनू अपने परिवार सहित पिछले करीब 7 साल से छत्तीसगढ के रायगढ में आदर्श कालोनी में रह रहा है तथा प्राइवेट कम्पनी मे क्रेन चलाने का काम करता है। सुरेन्द्र उर्फ सुन्दर के पास विकास उर्फ मटरी ने फोन कर 50 लाख की फिरौती मांगी थी। जिसके बाद दूसरे नम्बर से कॉल कर सोनू ने विकास उर्फ का नाम लेकर सुरेन्द्र उर्फ सुन्दर से फिरौती मांगी। आरोपी विकास उर्फ मटरी काला जेठङी व लॉरेंस बिशनोई गैंग से सम्पर्क में है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS