जींद जिला परिषद चेयरमैन चुनाव में बडा उलटफेर : जेजेपी की मनीषा रंधावा चेयरमैन, भाजपा के सतीश बने वाइस चेयरमैन

जींद जिला परिषद चेयरमैन चुनाव में बडा उलटफेर : जेजेपी की मनीषा रंधावा  चेयरमैन, भाजपा के सतीश बने वाइस चेयरमैन
X
मनीषा रंधावा को 13 वोट मिले जबकि कविता देवी को 12 वोट मिले। वाइस चेयरमैन में भाजपा के सतीश हथवाला विजयी हुए हैं। उन्होंने जेजेपी के नीरज कुमार को एक मत से पराजित किया। सतीश हथवाला को 13 तथा नीरज कुमार को 12 वोट मिले।

जींद। जिला परिषद चेयरमैन चुनाव में बडा उलटफेर हुआ है। चेयरमैन पद पर जेजेपी की मनीषा रंधावा ने बाजी मारी है। उन्होंने भाजपा की कविता को एक वोट से हराया है। मनीषा रंधावा को 13 वोट मिले जबकि कविता देवी को 12 वोट मिले। वाइस चेयरमैन में भाजपा के सतीश हथवाला विजयी हुए हैं। उन्होंने जेजेपी के नीरज कुमार को एक मत से पराजित किया। सतीश हथवाला को 13 तथा नीरज कुमार को 12 वोट मिले। खास बात यह है कि भाजपा के जिलाध्यक्ष राजू मोर के नेतृत्व में 13 पार्षद चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने पहुंचे थे। जबकि जेजेपी विधायक अमरजीत ढांडा के नेतृत्व में 12 पार्षद पहुंचे थे। जिला परिषद के चेयरमैन तथा वाइस चेयरमैन पद चुनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। नवनिर्वाचित चेयरमैन मनीषा तथा वाइस चेयरमैन सतीश हथवाला ने सभी पार्षदों को साथ लेकर जिले के विकास का आश्वासन दिया है।

जिला परिषद चेयरमैन तथा वाइस चेयरमैन पद के लिए होने वाले चुनाव में कोरम की कोई शर्त नहीं थी। साढे 11 बजे काफिले के साथ जेजेपी के जिला अध्यक्ष कृष्ण राठी, विधायक अमरजीत ढांडा के साथ 12 पार्षद डीआरडीए पहुंचे। 11 बजकर 50 मिनट पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राजू मोर के नेतृत्व में 13 पार्षद गाडी में सवार होकर पहुंचे। उसी दौरान चुनाव की रिटर्निंग अधिकारी भी पहुंचे। हालांकि भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ 13 पार्षदों को देखते हुए जीत को सुनिश्चत माना जा रहा था लेकिन भाजपा के खुद पदाधिकारी जीत को सुनिश्चत को लेकर संशय में थे। जबकि जेजेपी के पदाधिकारी बुलंद हौंसलों के साथ थे। क्रॉस वोटिंग का खतरा दोनों खेमों में बना हुआ था। जब वोटिंग हुई तो जेजेपी प्रत्याशी मनीषा को 13 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 12 वोट मिले। यानि सीधे तौर पर भाजपा खेमे से एक पार्षद ने क्रॉस वोटिंग की और बाजी जेजेपी प्रत्याशी मार गई।

वाइस चेयरमैन में खरे उतरे भाजपा के 13, जेजेपी प्रत्याशी हारा

वाइस चेयरमैन चुनाव में भाजपा के जिलाध्यक्ष राजू मोर के साथ पहुंचे सभी 13 पार्षद खरे उतरे। जिसमे भाजपा के सतीश हथवाला विजयी हुए, जबकि जेजेपी के नीरज को 12 मत ही मिले। हालांकि पहले चेयरमैन पद का चुनाव करवाया गया था, जेजेपी वाइस चेयरमैन पद को लेकर भी आश्वस्त हो गई थी लेकिन क्रॉस वोटिंग करने वाला भाजपा खेमे का पार्षद वाइस चेयरमैन चुनाव में अपने खेमे की तरफ आ गया। भाजपा ने वार्ड 12 की कविता पर दांव खेला था, जिसमे भाजपा कैडर के कुछ पार्षद नाराज भी थे। पार्टी की तरफ से वे खुद की पैरवी करवाना चाह रहे थे लेकिन उतना साथ संगठन का नहीं मिला तो चेयरमैन पद के लिए क्रॉस वोटिंग हो गई। जबकि आम आदमी पार्टी ने भाजपा को समर्थन किया।

Tags

Next Story