बिना Helmet पहने स्टार्ट नहीं होगी बाइक-स्कूटी, बीएससी के छात्र ने बनाया ऐसा डिवाइस

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
अब बिना हैलमेट ( Helmet ) पहने मोटरसाइकिल ( Bike ) व स्कूटी ( Scooty ) स्टार्ट नहीं होगी। गांव तिहाड़ा निवासी बीएससी फाइनल के छात्र संजय ने एक डिवाइस ( Device ) बनाया है। संजय ने यह दावा करते हुए कहा कि यदि उसे सरकार से आर्थिक मदद मिली तो डिवाइस को मोडिफाइड कर और बेहतर बनाया जा सकता है। जिसके बाद न बिना हैलमेट के सड़क हादसे में होने वाली मौतों को रोका जा सकेगा, बल्कि बाइक चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। संजय ने बताया कि वह केयूके बीएसएसी फाइनल का छात्र है और पिछले करीब एक वर्ष से इस पर काम कर रहा था तथा करीब 6 हजार की लागत से यह तैयार हुआ है। इसका प्रयोग करने से बिना हैलमेट पहने स्कूटी व मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं होगी।
ऐसे काम करता है यह डिवाइस
डिवाइस के दो (रिसीवर व आउटर) हिस्से हैं। रिसीवर को बाइक तथा आउटर को हैलमेट में लगाया जाता है। जब तक बाइक में लगा रिसीवर व हैलमेट में लगा आउटर दोनों सक्रिय नहीं होंगे तब तक बाइक स्टॉर्ट नहीं होगी। आउटर में लगा सेंसर दिमाग के साथ काम करता है। उन्हाेंने कहा कि यदि हैलमेट को थोड़ा दूर रखेंगे तो भी बाइक स्टॉर्ट नहीं होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS