पेड़ से टकराई बाइक, दो की मौत

पेड़ से टकराई बाइक, दो की मौत
X
इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप में चोटिल (Injured) हो गया है। हादसा कुलां-टोहाना मार्ग पर गांव नलका ढाणी के समीप हुआ। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए टोहाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हरिभूमि न्यूज. जाखल। घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार (speed) कम हो गई है वहीं विजिबलिटी कम होने से सड़क हादसे भी शुरू हो गए हैं। जिले के जाखल क्षेत्र में शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया।

इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप में चोटिल हो गया है। हादसा कुलां-टोहाना मार्ग पर गांव नलका ढाणी के समीप हुआ। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए टोहाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने इस मामले में घायल व्यक्ति के बयानों के आधार पर इत्तेफाकिया कार्यवाही की है। मिली जानकारी के अनुसार गांव धारसूल निवासी संदीप सिंह, मक्खन व विक्रम सिंह शनिवार सुबह करीब 9 बजे एक बाइक पर सवार होकर किसी काम के लिए टोहाना की ओर जा रहे थे। बताया जाता है कि नलका ढाणी गांव के पास बाइक के आगे एक कुत्ता आ गया।

धुंध के कारण कुत्ता दिखाई नहीं दिया और इससे बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार तीनों व्यक्ति गंभीर अवस्था में चोटिल हो गए। आसपास के लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी और घायलों को उपचार के लिए टोहाना के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने धारसूल कलां निवासी 40 वर्षीय मक्खन उर्फ भूराराम व 18 वर्षीय विक्रम उर्फ विक्की को मृत घोषित कर दिया।

इसके अलावा तीसरे व्यक्ति संदीप पुत्र प्रकाश की हालत भी गंभीर बताई गई है। बताया जाता है कि इस दुर्घटना में मृतक विक्रम सिंह के भाई की भी कुछ समय पहले सड़क हादसे ने मौत हो गई थी। घटना के बाद मृतकों के घर में मातम पसरा हुआ है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना में घायल हुए व्यक्ति संदीप के बयान के आधार पर इत्तेफाकिया कार्रवाई की है।


Tags

Next Story