नहर में गिरी बाइक, दो की जान बची, तीसरा लापता

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
बीती रात बाइक सवार तीन युवक नहर (Canal) में गिर गए, जिनमे से दो युवक बच गए मगर तीसरे युवक (young man) का कोई पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस, गोताखोर तथा ग्रामीण लापता युवक की तलाश में जुटे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार मध्यरात्रि को दलबीर निवासी टिटौली, सुरेश निवासी टिटौली व सुभाष निवासी टिटौली तीनों एक मोटरसाइकिल पर महम अपने किसी काम गए हुए थे। जब वह वापिस अपने घर आ रहे थे तो मोटरसाइकिल बहुअकबरपुर व समर गोपालपुर के बीच में नहर में गिर गई। सुभाष का कुछ पता नहीं चल सका जबकि दलबीर और सुरेश ने टिटौली चौकी में आकर सूचना दी। बाद में परिजन भी मौके पर पहुंचे। टिटौली पुलिस व उनके परिजन सुभाष की तलाश कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS