Accident : स्कॉर्पियो को बचाने के चलते विपरीत दिशा में घुसा ट्रक, टकराने से बाइक सवार बाप व बेटे की दर्दनाक मौत

Accident : स्कॉर्पियो को बचाने के चलते विपरीत दिशा में घुसा ट्रक, टकराने से बाइक सवार बाप व बेटे की दर्दनाक मौत
X
मृतक पंचकूला जिले के बागवाला गांव के रहने वाले थे और उत्तरप्रदेश के गांव बलवाखेड़ी से लौट रहे थे। हादसा तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के कारण हुआ।

हरिभूमि न्यूज.मुलाना ( अंबाला)

पुरानी अनाज मंडी मोड़ मुलाना के नजदीक रविवार देर शाम तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के कारण भीषण हादसा हो गया। हादसे में बाप और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। सूचना मिलते ही मुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार यमुनानगर नम्बर की एक स्कार्पियो गाड़ी तेज रफ्तार से अम्बाला से यमुनानगर की और जा रही थी।

जैसे ही यह गाड़ी मुलाना में पुरानी अनाज मंडी मोड़ पर पहुंची तो ट्रक को तेजी से क्रास करने लगी तो अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में सर्विस लेन पर जा रही एक रेहड़ी से टकरा गई। स्कॉर्पियो गाड़ी में दो युवक थे। स्कॉर्पियो गाड़ी को बचाने के चलते ट्रक अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में अम्बाला मार्ग की ओर जा घुसा। ट्रक की चपेट में बाइक सवार बाप और बेटा लोग आ गए। जिन्हें गम्भीर अवस्था में मुलाना स्थित एमएम अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों को मृत करार दिया। मृतक पंचकूला जिले के बागवाला गांव के रहने वाले थे। मृतक ईश्वर की उम्र 65 वर्ष व उसके पुत्र मामचंद की उम्र 32 साल है। दोनों मृतक उत्तरप्रदेश के गांव बलवाखेड़ी से लौट रहे थे। बेटा अपने पिता संग अपनी सुसराल गए हुए थे और शाम को वहां से लौट रहे थे। मामचंद विवाहित था और दो बच्चों का पिता था और डेराबसी स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया। वहीं स्कॉर्पियो सवार दोनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्रवाई आरम्भ कर दी है।



Tags

Next Story