बहादुरगढ़ : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, दिल्ली का रहने वाला था मृतक

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़
झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग पर दुल्हेड़ा में एक बाइक सवार व्यक्ति ट्रक की चपेट में आ गया। गंभीर चोट लगने के कारण व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, आरोपित की तलाश जारी है।
मृतक की पहचान करीब 62 वर्षीय सतीश कुमार के रूप में हुई है। सतीश दिल्ली के कराला इलाके का रहने वाला था। वहीं पर इसका खल-बिनौले का व्यवसाय है। सोमवार की सायं काम के सिलसिले में दुल्हेड़ा जा रहा था। जब दुल्हेड़ा में झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग पर पहुंचा तो एक ट्रक की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में उसे गंभीर चोट आई। राहगीरों ने उसे संभाला और अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, आरोपित चालक अपने ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग गया। अस्पताल में सतीश को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही बादली थाने से पुलिस अस्पताल में पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
मंगलवार को परिजनों के बयान हुए। इसके बाद पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक का कुछ अता-पता नहीं है। ट्रक में मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस आरोपित तक पहुंचने का प्रयास करेगी। जांच अधिकारी रवींद्र कुमार का कहना है कि शव परिजनों को सौंप दिया है। चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्द ही उसे काबू किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS