Rewari में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
सोमवार सुबह डहीना कवाली रोड पर कवाली के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार कवाली निवासी 35 वर्षीय युवक अशोक कुमार की मौत (Death) हो गई, जबकि बाइक सवार दूसरा व्यक्ति 50 वर्षीय रामफल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया। घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह कवाली निवासी अशोक कुमार गांव के ही रामफल के साथ बाइक पर सवार होकर खेत से घर आ रहे थे। इसी दौरान गांव के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में अशोक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामफल गंभीर रूप से घायल हो गया।
अनियंत्रित होकर बजरी से भरा डंपर पलटा
वहीं बीती रात सरकुलर रोड पर ब्रह्मगढ़ के पास अनियंत्रित होकर बजरी से भरा डंपर (ट्राला) डिवाइडर को तोड़कर सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलट गया। हादसे में ट्राली (बॉडी) कैबिन से अलग होकर सड़क के दूसरी तरफ सामने बने पार्क की दीवार व बिजली के पोल से जाकर टकरा गई। संयोगवश हादसे के समय सड़क खाली होने के कारण जानी नुकसान होने से बच गया। बाडी सड़क पर पलटने से बजरी सड़क पर बिखर गई, जिससे वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। हादसे के बाद चालक कैबिन के साथ मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बिजली निगम ने हादसे में पोल टूटने से क्षतिग्रस्त हुई बिजली लाइन को ठीक करना शुरू कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS