पंजोखरा साहिब गुरुद्वारे में माथा टेकने जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी की हादसे में मौत, दो साल का मासूम हुआ अनाथ

पंजोखरा साहिब गुरुद्वारे में माथा टेकने जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी की हादसे में मौत, दो साल का मासूम हुआ अनाथ
X
रविवार तड़के करीब 3:30 बजे पवन अपनी पत्नी पूजा के साथ गुरुद्वारा जाने के लिए निकला था। उनका दो साल का बेटा शहबाज घर पर ही था।

अंबाला

गांव पंजोखरा साहिब में माथा टेकने बाइक पर जा रहे पति-पत्नी को दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों ने दम तोड़ दिया। पंजोखरा थाना पुलिस ने लापरवाह वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में मौत का शिकार हुए पति पवन कुमार व पूजा रानी गांव बब्याल के रहने वाले हैं। पवन कुमार के भाई मनीष कुमार ने बताया कि उसका बड़ा भाई पवन कुमार दयालबाग चौक पर सब्जी की रेहड़ी लगाता था। वह हर रविवार माथा टेकने के लिए पंजोखरा साहिब जाता था। रविवार तड़के करीब 3:30 बजे पवन अपनी पत्नी पूजा के साथ गुरुद्वारा जाने के लिए निकला था। उनका दो साल का बेटा शहबाज घर पर ही था।

पति-पत्नी ने सोचा था कि जब तक वह उठेगा, तब तक वापस आ जाएंगे। जब सुबह 4 बजे पवन कुमार अपनी पत्नी पूजा के साथ टुंडली मोड़ से थोड़ा आगे पहुंचा तो पवन की बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। पवन को शहर के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया जबकि पूजा को सिविल अस्पताल कैंट में दाखिल करवाया गया। मगर गंभीर चोटें होने की वजह से दोनों ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि पवन के पिता जगदीश की दो साल पहले कैंसर से मौत हो गई थी। जगदीश ठेके पर जमीन लेकर खेती करता था, जिससे परिवार का गुजारा चल रहा था। उनके जाने के बाद पवन के सिर पर परिवार की पूरी जिम्मेदारी थी।

Tags

Next Story