Charkhi Dadri में बाइक सवार युवकों ने दिनदहाड़े बुजुर्ग से लूटी नकदी

चरखी दादरी। शहर के भगवान परशुराम चौक के समीप दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों (Bike riders) ने एक बुजुर्ग से हजारों रुपये की नकदी लूटकर (Robbing cash) फरार हो गए। लूट की सूचना के बाद डीएसपी व सिटी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस (Police) की कई टीमों ने शहर के चारों तरफ नाकाबंदी कर आरोपितों (Accused) को काबू करने का प्रयास किया, मगर कामयाबी नहीं मिली।
गांव ढाणी फौगाट निवासी दीवान सिंह ने पंजाब नेशनल बैंक से 75 हजार रुपये निकाले थे। दीवान सिंह ने रुपये एक बैग में डालकर अपनी स्कूटी से बाजार चला गया। जब उसने परशुराम चौक के समीप स्कूटी रोकी तो पीछे से आए तो बाइक सवार दो युवकों ने बैग छीन लिया। दीवान सिंह कुछ समझ पाता उससे पहले लूटेरे तेजी से बाजार की तरफ भाग गए तथा कुछ ही देर में आंखों से ओझल हो गए। पीडि़त ने शोर मचाने पर भीड़ एकत्रित हो गई। लूट की सूचना के बाद डीएसपी रामङ्क्षसह व सीआईए टीम घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शहर के चारों तरफ नाकाबंदी कर आरोपितों को काबू करने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन शातिर लूटेरे चकमा देकर भागए गए। पुलिस ने पीड़ित दीवान सिंह की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS