फतेहाबाद : निवर्तमान सरपंच के भाई पर बाइक सवारों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, मौत

भूना (फतेहाबाद) : गांव खासा पठाना के निवर्तमान सरपंच एवं शराब ठेकेदार राजेश उर्फ राजा के छोटे भाई 25 वर्षीय पंकज कुमार की मोटरसाइकिल पर अज्ञात तीन युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग करके निर्मम हत्या कर दी है। हमलावरों ने पंकज को एक के बाद एक करीब 15 गोलियां मारी। जिस की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पंकज कुमार बुधवार की देर रात्रि को डूल्ट रोड से होते हुए अपने गांव खासा पठाना कार में जा रहा था। लेकिन गांव के नजदीक पहुंचा तो उसकी कार पंचर हो गई। कार से उतर कर पंकज कुमार टायर चेक करने लगा तो पीछे से बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने आते ही उसके साथ गाली-गलौज किया और फायरिंग शुरू कर दी। पंकज ने अपनी जान बचाने के लिए पास के घर बलराज सिंह की ढाणी में घुसने का प्रयास भी किया। मगर हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर उसको मौके पर ही मौत की नींद सुला दिया। हमलावरों में एक ने हेल्मेट पहना हुआ था। जो वारदात के बाद मौके पर ही रह गया। फायरिंग के बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पंकज को सीएचसी भूना में लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अजायब सिंह व थानाध्यक्ष कपिल कुमार सिहाग भारी पुलिस बल के बल के साथ मौके पर पहुंचे। गुरुवार की सुबह सीन ऑफ क्राइम इंचार्ज डॉ जोगिंदर सिंह ने वारदात स्थल के आसपास बारीकी से जांच की। पंकज की हत्या के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मृतक के पिता सोमनाथ के बयान पर दो तीन अज्ञात युवकों के विरुद्ध धारा 302 34 आईपीसी तथा शस्त्र अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
पंकज कुमार की क्रेटा कार के दो टायरों में निकली हुई हवा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS