कुरुक्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार युवक पर कई राउंड फायर किए, घटना सीसीटीवी में कैद

कुरुक्षेत्र। आकाश नगर में प्रेरणा वृद्धाश्रम के नजदीक बाइक सवार दो बदमाशों (Punks) ने एक बाइक सवार युवक शुभम पर कई राउंड फायर किए और मौके से फरार हो गए। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वारदात की सारी घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम व सीआईए 2 के इंचार्ज मलकीत सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया। सीन ऑफ क्राइम टीम से विशेषज्ञ डा. अशोक वर्मा ने मौके से नमूने एकत्रित किए।
जानकारी के अनुसार युवक शुभम अपने साले अक्षय के साथ बाइक पर किसी काम से जा रहा था कि प्रेरणा वृद्धाश्रम के सामने पहले से ही खड़े मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने शुभम को रोककर उसके साथ हाथापाई की और उस पर फायर भी किए। शुभम अपनी जान बचाने के लिए समीप के घर मेंं घुस गया जहां पर बदमाश ने शुभम की बाजू व छाती पर गोली मारी। सीआईए टू प्रभारी मलकीत सिंह ने बताया कि युवक शुभम यूपी सहारनपुर का रहने वाला है और आकाश नगर मेें किराये के मकान में रहता है। युवकों ने 4 से 5 फायर किए और दो फायर युवक को लगे जिसमें एक बाजू व एक छाती पर लगी। युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल युवक की हालत काफी गंभीर है। युवक अभी बेहोशी की हालत में है। युवक के होश में आने पर उसके बयान दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते युवक पर हमला किया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
युवक पर गोली चलाने की वारदात समीप के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में हो गई। सीसीटीवी में दिख रहा है कि दो युवक बाइक पर पहले से ही गली मेें खड़े है। जब शुभम अपने साले के साथ बाइक पर आता है तो बदमाश शुभम को बाइक से गिराकर उसके साथ मारपीट करते है और उस पर फायर करते है। फायर से बचने के लिए शुभम समीप के घर में घुस जाता है और उसके पीछे-पीछे एक बदमाश भी घर के अंदर चला जाता है और थोड़ी देर में घर के अंदर से गोलियां चलने की आवाज आती है। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो जाते है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS