पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दंपती की दर्दनाक मौत, पांच लोग घायल

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दंपती की दर्दनाक मौत, पांच लोग घायल
X
मसीता निवासी धर्मबीर ( 35 ) और उसकी पत्नी पूनम ( 30 ) अपने घर से बाइक पर रेवाड़ी जा रहे थे। रास्ते में एक पिकअप ने बाइक और टैंपों को टक्कर मार दी।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रोड पर नांगल मूंदी के पास पिकअप की टक्कर से बाइक सवार मसीता निवासी दंपती की मौत हो गई तथा टैंपों में सवार तीन यात्रियों सहित पांच लोग घायल हो गए। मसीता निवासी धर्मबीर ( 35 ) और उसकी पत्नी पूनम ( 30 ) अपने घर से बाइक पर रेवाड़ी जा रहे थे। नांगल मूंदी के पास रेवाड़ी से आ रही पिकअप ने पहले एक टैंपों और फिर बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार धर्मबीर और पूनम की मौत हो गई। हादसे में टैंपों सवार तीन यात्रियों सहित पांच लोग घायल हो गए। धर्मबीर मसीता गांव के स्कूल में डीसी रेट पर चौकीदार था, उनकी शादी को सात साल हो गए थे, लेकिन कोई संतान नहीं थी।

Tags

Next Story