फतेहाबाद : शहर की दो पॉश कालोनियों में महिलाओं से बाइक सवार बदमाशों ने की छीनाझपटी

फतेहाबाद : शहर की दो पॉश कालोनियों में महिलाओं से बाइक सवार बदमाशों ने की  छीनाझपटी
X
मॉडल टाउन व हुडा सेक्टर में गत दिवस बाइक सवार युवकों द्वारा दो महिलाओं के साथ छीना झपटी करने का समाचार है। दोनों मामलों में सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

फतेहाबाद : शहर में महिलाओं के साथ छीना झपटी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। शहर की दो पॉश कालोनियों मॉडल टाउन व हुडा सेक्टर में गत दिवस बाइक सवार युवकों द्वारा दो महिलाओं के साथ छीना झपटी करने का समाचार है। दोनों मामलों में सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पहले मामले में पुलिस को दी शिकायत में मॉडल टाऊन निवासी प्रांजल मुंजाल ने कहा है कि गत दिवस दोपहर करीब 3 बजे वह घर के बाहर खड़ा था और उसकी माता ऊषा मुंजाल सामने बने पार्क की दीवार के साथ बैठी थी। इस दौरान दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और उसकी माता से किसी का पता पूछने लगे। इसी दौरान एक युवक ने झपटा मारकर उसकी माता के गले से सोने की चैन लॉकेट सहित छीन ली। इसी दौरान आधी चैन टूटकर गिर गई जबकि आधी चैन को उक्त युवक लेकर फरार हो गए।

दूसरे मामले में पुलिस को दी शिकायत में हुडा सैक्टर 3 नवासी बृजमोहन ने कहा है कि गत दिवस उसकी पत्नी दर्शना देवी अपनी पोती रूही को ट्यूशन छोडऩे के लिए हुडा सैक्टर में ही गई थी। शाम को भागते हुए वह घर आई और बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उसके पास आए और जसवंत का घर पूछने लगे। इसी दौरान एक युवक ने उसके गले में सोने की डाली हुई चैन को झपटा मारकर छीन लिया, जिससे आधी चैन टूटकर वहीं गिर गई जबकि आधी चैन को उक्त युवक लेकर फरार हो गए। इस पर उन्होंने इस बारे तुरंत पुलिस को सूचना दी। दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story