Hansi : बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वाइंट पर पेट्रोल पंप के सेल्समैन से लूटे रुपये

Hansi : बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वाइंट पर पेट्रोल पंप के सेल्समैन से लूटे रुपये
X
सूचना पर भाटला पुलिस चौकी प्रभारी व सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर पेट्रोल पंप मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hansi News : हांसी सदर थाना के अंतर्गत आने वाले गांव मसूदपुर में स्थित एक पेट्रोल पंप से बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा गन प्वाइंट पर डेढ़ लाख रुपए छीन कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।‌ सूचना पर भाटला पुलिस चौकी प्रभारी व सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर पैट्रोल पंप मैनेजर पवन कुमार की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक दोनों बदमाश पुलिस गिरफ्त से बाहर थे।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर तीन बजे के करीब गांव मसूदपुर स्थित चौधरी जयपाल दलाल किसान केंद्र (पेट्रोल पंप) पर बिना नंबर की एक काले रंग की स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और पेट्रोल पंप पर बने आफिस के बाइक रोक दोनों आफिस के अंदर चले गए और मात्र एक मिनट के अंदर आफिस में बैठे मैनेजर पवन व सेल्समैन योगेश से डेढ लाख रुपये की नकदी व मोबाइल फोन छीन बाइक पर बैठ मौके से डाटा गांव की ओर फरार हो गए। बदमाशों के पेट्रोल पंप से जाते ही पवन व योगेश आफिस केबिन से निकल कर बाहर भागे और बदमाशों को पकड़ने के लिए शोर मचाया परन्तु तब तक दोनों बदमाश काफी दूर जा चुके थे। पंप मैनेजर पवन ने राहगीरों के फोन से सदर थाना पुलिस को पेट्रोल पंप पर हूई लूट के बारे में सूचना दी। मैनेजर पवन ने बताया कि रविवार होने के कारण वह और सेल्समैन पवन ही पेट्रोल पंप पर मौजूद थे।

वहीं सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह से जब पंप पर हूई लूट की वारदात के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस पेट्रोल पंप, डाटा व मसूदपुर रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- इनेलो ने नफे सिंह राठी को फिर से बनाया हरियाणा का प्रदेशाध्यक्ष

Tags

Next Story