बाइक सवार बदमाशों ने असलहा के बल पर खल बिनौला व्यापारी से पौने तीन लाख लूटे, मचा हड़कंप

हरिभूमि न्यूज. जींद
गांव भंभेवा के निकट नहर पटरी पर दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने असलहा के बल पर खल बिनौला व्यापारी से पौने तीन लाख रुपये की नगदी लूट ली। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने खल बिनौला व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिल्लूखेड़ा मंडी में खल बिनौला की दुकान चलाने वाला कुलदीप दो लाख 74 हजार रुपये की राशि अपने बैग में डाल कर पिल्लूखेड़ा से घर जा रहा था। जब वह गांव भंभेवा से भावड जाने के लिए नहर पुल पर चढ़ रहा था तो उसी दौरान दो गाड़ियों पर सवार चार युवकों ने कुलदीप की बाइक को रोक लिया और उसे अपने साथ सड़क से कुछ दूरी पर ले गए। दो युवकों ने असलहा निकाल कर कुलदीप को गोली मारने की धमकी दी और नगदी व अन्य सामान को हवाले करने के बारे में कहा। जिस पर कुलदीप ने बाइक के बैग में दो लाख 74 हजार रुपये की राशि होने की बात कही। युवकों ने बैग से राशि को निकाल लिया और गांव भंभेवा की तरफ फरार हो गए। घटना के बाद कुलदीप ने राहगीर के सहयोग से घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। बाद में पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर युवकों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया लेकिन युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने कुलदीप की शिकायत पर चार अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी और व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान भी चलाया लेकिन लुटेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। फिलहाल अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS