Breaking News : जींद में बाइक सवार बदमाशों ने ठेके के बाहर खड़े शराब ठेकेदार को मारी गोलियां, हालत गंभीर

हरिभूमि न्यूज. सफीदों ( जींद )
सफीदों के खानसर चौक पर वीरवार शाम को ठेेके के बाहर बैठे शराब ठेकेदार को बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग कर दी। जिसमें तीन गोलियां ठेकेदार को लगी। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार युवक फरार हो गए। घायल शराब ठेकेदार को पानीपत के निजी अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना तथा सीआईए स्टाफ कर्मी मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया। फिलहाल शराब ठेके के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। यहा खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर शराब ठेकेदार पर जानलेवा हमला क्यों किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सफीदों निवासी गौरव सिंगला ने खानसर चौक पर शराब ठेका लिया हुआ है। वीरवार शाम को गौरव सिंगला शराब ठेके के बाहर बैठा एक व्यक्ति से बातचीत कर रहा था। उसी दौरान बाइक सवार दो युवक वहां पर पहुंचे और गौरव पर फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां लगने से गौरव नीचे लुढक गया। बताया जाता है कि गौरव को तीन गोलियां लगी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित गांव धर्मगढ़ बोहली की तरफ फरार हो गए। आसपास के दुकानदारों ने गौरव को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से उसकी हालात गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया लेकिन परिजन उसे पानीपत के निजी अस्पताल ले गए।
घटना की सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी सुरेश कुमार तथा सीआईए स्टाफ कर्मी मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया। बाद में पूरे इलाके की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन हमलावरों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने शराब ठेके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में ले मामले की जांच शुरू कर दी है। यह खुलासा नहीं हो पाया कि शराब ठेकेदार पर हमला क्यों किया गया और हमलावर कौन थे। शहर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि सीसी टीवी फुटेजों को कब्जे में लिया गया है। जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। घायल ठेकेदार को पानीपत ले जाया गया है। बयान लेने के बाद ही मामला सामने आ पाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS