झज्जर : हाईवा गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार युवक की माैत, गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर लगाया जाम

झज्जर : हाईवा गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार युवक की माैत, गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर लगाया जाम
X
करीब आधा घंटे जाम के कारण जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस द्वारा आरोपित को जल्द पकड़ने के आश्वासन पर जाम खोल दिया गया।

हरिभूमि न्यूज. झज्जर

बुधवार सांय झज्जर-रेवाड़ी मार्ग पर गांव खुड्डन मोड के नजदीक तेज गति से आ रहे हाईवा गाड़ी ने एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल भिजवाया गया। मृतक की पहचान नितिन पुत्र भीमसेन के तौर पर की गई है। जबकि घायल में प्रवीण पुत्र रघुवीर शामिल है।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और आरोपित चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया। बाद में डीएसपी नरेश कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाते हुए आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर जाम खुलवा दिया। करीब आधा घंटे जाम के कारण जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार नितिन पुत्र भीमसेन व प्रवीण पुत्र रघुवीर निवासी गांव काहडी मोटरसाइकिल पर आ रहे थे। इसी दौरान खुड्डन मोड़ पर तेज गति से आ रहे हाईवा गाड़ी ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते नितिन की मौत हो गई, जबकि प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में आक्रोषित परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपित चालक को पकड़ने के लिए जाम लगा दिया। बाद में पुलिस द्वारा आरोपित को जल्द पकड़ने के आश्वासन पर जाम खोल दिया गया। जाम खुलने के बाद पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए शव को नागरिक अस्पताल भिजवाया गया।

थाना प्रभारी माछरौली दिलबाग सिंह ने बताया कि आरोपित चालक को पकड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जाम लगाया था। जिसके चलते करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। आरोपित चालक की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। आरोपित चालक को पकड़ने के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है। जल्द ही आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story