लघुशंका के लिए रोकी बाइक, शातिर लेकर हो गया फरार

लघुशंका के लिए रोकी बाइक, शातिर लेकर हो गया फरार
X
अब पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी है। बादली थाना पुलिस का कहना है कि मामले में जांच चल रही है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

गांव गोयला कलां के निवासी एक व्यक्ति को खुले में लघुशंका करना महंगा पड़ गया। सड़क किनारे रुककर व्यक्ति पैदल कुछ दूर बढ़ा ही था कि कोई शातिर उसकी बाइक ले भागा। जब तक व्यक्ति वापस आ पाता, शातिर बाइक ले जा चुका था। अब पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

वारदात गोयला कलां के निवासी जसवंत के साथ हुई है। जानकारी के अनुसार, जसवंत दिल्ली में कंडक्टर है। रात को वह ड्यूटी से लौट रहा था। जब लुकसर गांव के नजदीक पहुंचा तो उसने लघुशंका के लिए बाइक रोक दी। बाइक सड़क किनारे खड़ी करके वह खेतों की तरफ जाने लगा। इसी दौरान एक शातिर ने उसकी बाइक के पास आ गया। बाइक स्टार्ट होने की आवाज आई तो जसवंत तुरंत भागकर वापस आया, लेकिन तब तक शातिर शख्स निकल चुका था। वह गांव गुभाना की तरफ भागा। इसके बाद जसवंत अपने स्तर पर बाइक तलाशता रहा। अब उसने पुलिस को शिकायत दी है। बादली थाना पुलिस का कहना है कि मामले में जांच चल रही है।

Tags

Next Story