कैथल में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन सदस्य गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज : कैथल
विभिन्न क्षेत्रों में बाइक चोरी की बढ़ रही घटनाओं के दृष्टिगत एसपी शशांक कुमार सावन के आदेशानुसार दुपहिया वाहन चुराने वाले आरोपियों (Accused) पर शिकंजा कसते हुए राजौंद पुलिस द्वारा एक शातिर बाइक चोर गिरोह (Bike thief gang) का भंडाफोड़ करके गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए। जांच के दौरान आरोपितों के कब्जे से करीब एक लाख 20 हजार रुपये मूल्य की चोरीशुदा आधा दर्जन मोटरसाइकिल बरामद की गई है। सभी आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि थाना प्रबंधक राजौंद सब- इंस्पेक्टर चंद्रभान की अगुवाई में एसआई शमशेर सिंह, एएसआई कृष्ण कुमार, एचसी विक्रम सिंह, अनूप सिंह, एसपीओ सुभाष तथा होमगार्ड राजपाल की टीम सांयकालीन गश्त दौरान टी प्वाइंट मढ़वाल रोड राजौंद पर मौजूद थी। पुलिस को सहयोगी सुत्रों से गुप्त जानकारी मिली कि असंध साइड से एक चोरीशुदा मोटरसाइकिल पर सवार 3 युवक बाइक को औने-पौने दाम में बेचने के लिए राजौंद की तरफ आने वाले है। पुलिस द्वारा मुस्तैदी का परिचय देकर नहर पुल असंध-कैथल रोड राजौंद के पास नाकाबंदी की गई, जहां से पुलिस द्वारा कुछ समय बाद असंध साइड से एक बाइक पर आए 3 सदिंग्ध युवकों को काबू कर लिया गया। जिनकी पहचान मंजीत निवासी जीवनपुर जिला जींद, रामदत्त उर्फ बुल्ली निवासी बीरबांगड़ा तथा संदीप कुमार निवासी भेरिया जिला कुरुक्षेत्र के रुप में हुई। जांच के दौरार यह बाइक रामदिया निवासी नेहरु गार्डन कालोनी कैथल की पाई गई, जिसकी शिकायत पर थाना सिविल लाइन में दर्ज मामले अनुसार उसकी मोटरसाइकिल को 15 अक्टूबर की शाम करनाल रोड़ से अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए थे।
दुपहिया वाहन चुराने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए थाना राजौंद पुलिस द्वारा बाइक चोरगिरोह का फंडाफोड करते हुए गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, करीब एक लाख 20 हजार रुपए मूल्य की आधा दर्जन चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद@police_haryana @igkarnal @shashanksawan pic.twitter.com/AtCkTGWA7p
— Kaithal Police (@police_kaithal) October 26, 2020
एसआई शमशेर सिंह द्वारा जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उनकी निशानदेही पर गुलमोहर सीटी कैथल स्थित उनके ठिकाने से 5 अन्य चोरीशुदा बाइक बरामद कर ली गई। पुलिस द्वारा बरामद की गई मोटरसाइकिलों में एक बाइक राजेश कुमार निवासी सौंगरी की 14 अक्टूबर को नई अनाज मंडी कैथल से चोरीशुदा पाई गई। तीसरी बाइक संदीप कुमार निवासी जड़ौला की 9 अक्टूबर को नागरिक अस्पताल कैथल से, चौथी बाइक अजीत सिंह निवासी गुहणा की 19 अक्टूबर को हुड्डा सेक्टर 20 पार्क कैथल से चोरीशुदा पाई गई, जबकि शेष 2 मोटरसाइकिलों के बारे में पुलिस द्वारा व्यापक जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS