रेवाड़ी में बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार, 14 बाइक बरामद

रेवाड़ी में बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार, 14 बाइक बरामद
X
पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में विकास नगर निवासी नवीन उर्फ कालिया और मुंडिया खेड़ा निवासी तरुण को गिरफ्तार किया था। इन दोनों को रिमांड पर लेने के बाद सख्ती से पूछताछ की गई, तो बाइक चोरी की कई वारदातों से पर्दा उठता चला गया।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

सिटी पुलिस ने शहर और आसपास के गांवों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 14 बाइक बरामद की हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

डाबड़ी निवासी जोगिंदर सिंह की बाइक गत 18 अप्रैल को साधुशाह नगर से चोरी हो गई थी। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में विकास नगर निवासी नवीन उर्फ कालिया और मुंडिया खेड़ा निवासी तरुण को गिरफ्तार किया था। इन दोनों को रिमांड पर लेने के बाद सख्ती से पूछताछ की गई, तो बाइक चोरी की कई वारदातों से पर्दा उठता चला गया।


आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि वह अजय नगर, गांव बालियर खुर्द से मोटरसाइकिल, गांव मांढैया से स्कूटी, जोनावास से बुलेट मोटरसाइकिल, बूढपुर स्कूल के पास से व उत्तम नगर से मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इन लोगों ने पुलिस को बताया था कि चोरी की वारदातों को अंजाम देने में उनके साथ दो अन्य युवक भी शामिल हैं। पुलिस ने इसके बाद राजस्थान के बाजावास निवासी राज उर्फ सीया और माजरा श्योराज निवासी गोपाल उर्फ गोपू को भी बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी मोहम्मद जमाल ने बताया कि चारों आरोपियों के कब्जे से चोरी 14 बाइक बरामद की जा चुकी हैं। अभी उनसे पूछताछ जारी है।

Tags

Next Story