हिसार में बाइकर्स के हौसले बुलंद : बस का इंतजार कर रही महिला से मोबाइल छीना

हिसार में बाइकर्स के हौसले बुलंद : बस का इंतजार कर रही महिला से मोबाइल छीना
X
शहर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस को अभी कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।

हिसार। बरवाला चुंगी के पास बस का इंतजार कर रही एक महिला से बाइक सवार युवकों ने मोबाइल छीन लिया महिला ने बचाव के लिए शोर मचाया तब तक बाइकर्स वहां से फरार हो चुके थे। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। शहर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस को अभी कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।

पुलिस को दी शिकायत में महिला धोली वासी गांव अलीपुरा जिला जींद हाल बैंक कालोनी हिसार की रहने वाली हूं और मैं प्राइवेट काम करती हूं। मैं अपने कुछ निजी कार्य के लिए गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी (GJU) गई हुई थी। अपना काम पूरा करके मैं वापिस अन्य काम करने के लिए बरवाला चुंगी जाने के लिए सड़क पर बस का इंतजार कर रही थी। इस दौरान मैं अपने फोन से बात कर रही थी। उसी समय बरवाला चुंगी की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार दो लड़के तेज स्पीड से आए व मोबाइल फोन छीन कर मौके से भाग गए ।

Tags

Next Story