हिसार में बाइकर्स ने दिनदहाड़े युवक के गले से सोने की चेन छीनी

हिसार में बाइकर्स ने दिनदहाड़े युवक के गले से सोने की चेन छीनी
X
वारदात के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि आरोपितों को कोई सुराग हाथ लग सके।

हिसार : अर्बन एस्टेट-2 स्थित सैनी स्वीट्स के पास दिनदहाड़े बाइकर्स ने मारपीट कर एक युवक की गले से चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर अर्बन एस्टेट पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक सुखबीर मौके पर पहुंच गए और छानबीन में जुट गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि आरोपितों को कोई सुराग हाथ लग सके।

पुलिस को दी शिकायत में मिलगेट के शिवनगर में रहने वाले हरीश में बताया कि वह किसी काम से जिंदल चौक आया हुआ था। इस दौरान जब सैनी स्वीट्स के पास पहुंंचा तो बाइक पर सवार तीन युवक उसके पास आए और बिना वजह मारपीट करने लगे। इससे पहले वह संभल पाता हमलावरों ने उसके गले से सोने की चैन छीन ली और वहां से फरार हो गए। उसने शोर भी मचाया, तब तक वे काफी दूर जा चुके थे। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

इस पर अर्बन एस्टेट पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक सुखबीर सिंह तथा अर्बन एस्टेट पुलिस चौकी से एएसआई मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हरीश से घटना के बारे में जानकारी ली और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज लेकर उसे खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस मामले की अलग-अलग पहलू से छानबीन करने में जुटी है।

Tags

Next Story