विक्की का हत्या आरोपी समझकर एसटीएफ ने बिंदर को मारी थी गोली

हरिभूमि न्यूज, चरखी दादरी
रविवार रात को गौशाला क्षेत्र निवासी बिंदर की हत्या किसी ओर ने नहीं बल्कि एसटीएफ ने गलती से एनकाउंटर किया था। दादरी सीआईए प्रभारी हितेंद्र दांगी ने खुलासा किया है। एसटीएफ टीम में शामिल एक सिपाही को भी काबू किया गया है। मृतक के परिजनों ने एसपी से टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मचारियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।
ज्ञात रहे कि रविवार रात को शहर के गौशाला क्षेत्र निवासी बिंदर अपने दोस्त छोटन व दिनेश साथ महेंद्रगढ़ चौक पर चाय की दुकान पर बैठा था। उसी समय एक ब्रेजा गाड़ी में आए कुछ लोगों ने उनपर फायरिंग कर दी। वहां से बिजेंद्र अपने दोनों दोस्तोंे के साथ अपनी काले रंग की आल्टो कार से भाग निकला। बचाव के लिए बिजेंद्र ने गाड़ी को शहर की तंग गलियों में घुसा दिया, मगर ब्रेजा कार सवार लोगों ने उनका पीछा जारी रखा। चलती गाड़ी से बिंदर के दोस्त कूदकर भाग गए। मगर कुछ देर बाद बिंदर का शव गाड़ी से बरामद किया गया था, बिंदर को गोली लगी हुई थी। परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था।
पुलिस ने मामले की गहनता से पड़ताल आरंभ शुरू की गई तो पुलिस पर ही शक की सुई घूम गई। जब परतें खुली तो मामला हैरान करने वाला निकला। जांच में सामने आया कि बिंदर की हत्या नहीं बल्कि रोहतक एसटीएफ ने बलियाणा निवासी विक्की पंडित के हत्या आरोपित समझकर इन्काउंटर कर दिया। जब टीम को पता चला कि गलती से बदमाश नहीं बल्कि आम आदमी का इन्काउंटर हुआ तो मौके से भाग गए। इस मामले में सीआईए प्रभारी हितेंद्र दांगी ने एसटीएफ टीम में शामिल एक सिपाही को काबू किया है। उसके पास से एक रिवाल्वर व वारदात में प्रयोग की गई ब्रेजा गाड़ी बारमद की है।
विक्की हत्याकांड के मामले में दादरी आई थी टीम
रोहतक जिले के बलियाणा निवासी विक्की के हत्यारोपितों की सूचना के बाद एसटीएफ दादरी पहुंची थी। बताया जा रहा है कि विक्की के हत्यारे भी काले रंग की आल्टो में आए थे। गाड़ी पर रोहतक का नंबर लगा हुआ था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रोहतक एसटीएफ को सूचना मिली थी कि दादरी महेंद्रगढ़ चौक पर काले रंग की आल्टो खड़ी है। जिस पर रोहतक नंबर की प्लेट लगी हुई है। एसटीएफ ने सूचना को सही मान लिया तथा दादरी पहुंच गई। टीम को महेंद्रगढ़ चौक के समीप तो काले रंग की आल्टो खड़ी मिली। टीम ने कार सवार बिंदर, छोटन व दिनेश पर विक्की का हत्यारा मानकर फायरिंग शुरू कर दी।
जान बचाकर गलियों में भागे
बिंदर अपने दोस्त छोटन व दिनेश बचने के लिए कार में सवार होकर शहर की तरफ भाग निकले। मगर उनका पीछा जारी रखा और बिंदर को गोली मार दी। जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। गनीमत रहे कि छोटन व दिनेश ने कार से कूदकर भाग गए वरना वो भी पुलिस की गोली का शिकार हो जाते।
एक गिरफ्तार : एसपी
मामले की जानकारी देते हुए विनोद कुमार ने बताया कि एक आरोपी सिपाही को गिरफ्तार किया गया है। वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी व रिवाल्वर भी बरामद की गई है। अन्य आरोपितों की पहचान की जा रही है जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS