Biogas Plant Subsidy : बायोगैस संयंत्र के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित, यहां करें अप्लाई

Biogas Plant Subsidy : बायोगैस संयंत्र के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित, यहां करें अप्लाई
X
बायोगैस प्लांट पर अनुदान के लिए इच्छुक नागरिकों को बायोगैसडॉटएमएनआरइडॉटजीओवीडाटइन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

भिवानी। भारत सरकार के नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय के बायो ऊर्जा प्रोग्राम के तहत जिले को वर्ष 2022-23 के दौरान जिला को 30 प्लांट लगवाने का लक्ष्य दिया गया है। बायोगैस प्लांट पर अनुदान के लिए इच्छुक नागरिकों को बायोगैसडॉटएमएनआरइडॉटजीओवीडाटइन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

डीसी नरेश नरवाल ने बताया कि बायोगैस के प्लांट के लिए अनुदान की नई व्यवस्था लागू की गई है जिसके तहत एक घन से छह घन मीटर तक का बायोगैस प्लान्ट लगाने के लिए किसान को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अलग-अलग क्षमता वाले प्लांटों को उनके आकार के हिसाब से अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों ग्रामीण स्वच्छता में जिला देशभर में अव्वल रहा था, जिसमें ग्रामीण स्तर पर बायोगैस का प्रयोग स्वच्छ ऊर्जा के रूप में बढ़ा हुआ है। एक से छह घन मीटर तक के बायोगैस प्लांट घरेलू उपयोग के लिए सबसे बेहतर विल्कप है। उन्होंने बताया कि नवम्बर, 2022 में भारत सरकार के नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय के बायो ऊर्जा प्रोग्राम का प्रारूप बदलने के बाद नए सिरे से जिले का लक्ष्य आवंटित किया गया है। जिसके तहत लगने वाले बायोगैस प्लांट पर अनुदान के लिए किसान को बायोगैसडॉटएमएनआरइडॉटजीओवीडाटइन पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

उप कृषि निदेशक डॉ. आत्माराम गोदारा व सहायक कृषि अभियन्ता नसीब सिंह धनखड़ ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत एक घन मीटर का प्लांट लगाने पर सामान्य वर्ग के किसान को नौ हजार 800 रुपए अनुदान व अनुसुचित जाति एवं जनजाति के किसान को 17 हजार रुपए अनुदान दिया जाएगा। इसी प्रकार से दो से चार घन मीटर का प्लान्ट लगाने पर सामान्य वर्ग के किसान को 14 हजार 350 रूपए व अनुसुचित जाति एवं जनजाति के किसान को 22 हजार रुपए अनुदान तथा छह घन मीटर का प्लांट लगाने पर सामान्य वर्ग के किसान को 22 हजार 750 रुपए व अनुसुचित जाति एवं जनजाति के किसान को 29 हजार 250 रूपए अनुदान दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पिछले छह सालों के दौरान जिले में 92 किसानों द्वारा बायोगैस प्लांट लगाकर सरकार द्वारा दिए जा रहे अनुदान के लाभ का फायदा उठाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले के किसानों का बायोगैस प्लान्ट में अपेक्षाकृत दिलचस्पी कम है, जबकि इसका बहुत अधिक लाभ मिलता है। उन्होंने बताया कि घरेलू गैस सिल्डर की कीमत लगभग एक हजार से ज्यादा है, किसान बायोगैस प्लांट लगवाकर इन रूपयों को सेव कर सकते हैं। बायोगैस से गैस और खाद के रूप में होने वाली बढ़त से किसान की आय बढ़ेगी।


Tags

Next Story