बर्ड फ्लू : डीसी ने पोल्ट्री फार्मों के लिए ये दिए आदेश

पंचकूला। उपायुक्त मुकेश आहूजा ने आदेश जारी कर जिला के गांव खेड़ी, डण्डलावर, गनौली गांवों में स्थित पोल्ट्री फार्मो को पशु संक्रमण एवं संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं नियत्रंण अधिनियम 2009 के तहत एवियन इन्फलुऐंजा एच5एन8 से प्रभावित जाॅन घोषित किया है।
इसके अलावा इन पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले पोल्ट्री फार्म को भी प्रभावित जाॅन में शामिल किया गया। उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला में 97 पोल्ट्री फार्मो में से एक किलोमीटर सेे 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 22 गांवों के पोल्ट्री फार्म को अलर्ट एवं सर्विलांस जाॅन में शामिल किया गया है।
इनमें बरवाला, जलौली, अलीपुर, नग्गल, गोलपुरा, बागवाला, बागवाली, नटवाल, ककराली, रायपुर उर्फ सुन्दरपुर, सुल्तानपुर व प्लासरा शामिल है। इन गांवों के 81 पोल्ट्री फार्म को सर्विलांस जाॅन घोषित किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS