बर्ड फ्लू का पड़ोसी राज्यों में खतरा, हरियाणा में भी दहशत

Haryana : पड़ोसी राज्यों हिमाचल और पंजाब में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट के साथ ही अब हरियाणा सेहत विभाग (Health department) ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। राजधानी चंडीगढ़ के बेहद करीब और हिमाचल सीमा से सटे पंचकूला देहात क्षेत्र की पोल्ट्री बेल्ट में भी बड़ी संख्या में अचानक ही बर्ड मर जाने के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है। इस इलाके से भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
पड़ोसी राज्यों पंजाब, हिमाचल सहित कईं इलाकों में बर्ड-फ्लू के खतरे की सूचनाओं के बाद में हरियाणा के अंदर भी लोगों में चिंता व्याप्त है। गत कईं दिनों से पंचकूला के बरवाला पोल्ट्री बेल्ड इलाके में गत तीन दिनों में दो फार्म में एक लाख से ज्यादा मुर्गियों की मौत हो गई है। इन मौतों के बाद में पंचकूला जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों पर टीमों द्वारा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।फार्मों से लिए मृत मुर्गियों के सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आ सकी है। सूत्रों बताते हैं कि एक माह पहले ही पोल्ट्री फार्म में बीमारी के संकेत मिलने लगे थे। जिसको लेकर पोल्ट्री फार्म मालिकों में चिंता व्याप्त थी। इस बीच काफी लोगों ने मुर्गियों को कहीं दूसरे स्थानों पर बेच दिया गया था।
दो पोल्ट्री फार्मों में मुर्गियों की मौत के बाद में पंचकूला बरवाला क्षेत्र में रहस्यमय तरीके से मौत के बाद में लोगों में दशहत व्याप्त है। पोल्ट्री कारोबार पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। इलाके के 20 से ज्यादा पोल्ट्री फार्मों में पक्षियों की रहस्यमय मौत हुई है। मृतकों के लगभग 80 नमूने जालंधर की रीजनल डिजीज डायग्नोस्टिक लैबोरेट्री में जांच के लिए भेज दिए गए हैं। पूरे मामले में संबंधित विभाग हरियाणा में पशुपालन और डेयरी ने पक्षियों की मौत की जांच शुरू कर दी है। जालंधर की लैब में भी की एक अन्य टीम भी अपने-अपने इलाके में हुई पक्षियों की मौत के बाद नमूने एकत्र करेगी। बताया जा रहा है कि हरियाणा और लगते प्रदेश पंजाब, हिमाचल में पक्षियों की मौत का सिलसिला 5 दिसंबर को ही शुरू हो गया था। रफ्तार पकड़ जाने के बाद में पंचकूला जिला में भी हड़कंप और चिंता व्याप्त होना स्वाभाविक है।
राज्य में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया अलर्ट
हरियाणा में सेहत विभाग की ओऱ से बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी करने की प्रदेश के डीजी हेल्थ सूरजभान कांबोज ने पुष्टि कर दी है। डीजी हेल्थ ने कहा कि अभी तक मरे हुए पक्षियों के सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। पूरे मामले में रिपोर्ट आने के बाद में ही कुछ कहा जा सकता है। लेकिन हमने राज्य के सभी जिलों में अलर्ट जारी करने के साथ साथ में राज्य के सभी स्वास्थ्य से जुड़े अफसरों व टीमोंको सतर्क कर दिया है। खासतौर पर उन इलाकों को अलर्ट किया गया है, जहां पर पोल्ट्री फार्म अधिक हैं, या फिर वहां पर पक्षियों की मौत हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS