कल से BJP का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, फरीदाबाद में मंथन करेंगे हरियाणा के 350 से अधिक नेता

कल से BJP का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, फरीदाबाद में मंथन करेंगे  हरियाणा के 350 से अधिक नेता
X
मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ सहित 350 से अधिक नेता शिविर के तीनों दिन फरीदाबाद में ही रहेंगे। अलग - अलग सत्र में अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी।

चंडीगढ़। हरियाणा के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित राजहंस होटल में तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में आयोजित होने वाले इस वर्ग की तैयारियों का जायजा गुरुवार को प्रदेश संगठन मंत्री रविंद्र राजू, महामंत्री वेदपाल एडवोकेट ने लिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ सहित 350 से अधिक नेता शिविर के तीनों दिन फरीदाबाद में ही रहेंगे। अलग - अलग सत्र में अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी। जिसमें पार्टी को और अधिक मजबूत करने व तीसरी बार भी प्रदेश में जीत की हैट्रिक लगाने पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस प्रशिक्षण वर्ग के लिए प्रशिक्षण वर्ग के प्रमुख कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, वर्ग सह प्रमुख संदीप जोशी और देवेन्द्र चौधरी द्वारा ज़िले के पदाधिकारियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारी दी गई हैI

तैयारियां देखने पहुंचे महामंत्री वेदपाल एडवोकेट तैयारियों का जायजा लेने के बाद पदाधिकारी से चर्चा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करेंगे। जबकि शिविर के द्वितीय सत्र में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव मौजूद रहेंगे। हरियाणा भाजपा के‌ सभी विधायक, मंत्री, सांसद, केंद्रीय मंत्री, जिला‌‌ अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित रहेंगे। हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को‌ शिविर के अलग- अलग सत्रों की जिम्मेदारी दी गई है। 17 जुलाई को 11वें सत्र में हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का संबोधन होगा। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष प्रशिक्षण शिविर के आखिरी सत्र को 17 जुलाई को संबोधित करेंगे। उक्त प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के वरिष्ठ नेता अपने अनुभव भी साझा करेंगे। शिविर में हर दिन सुबह की शुरूआत योग के जरिये होगी। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सैद्धांतिक, व्यावहारिक, विकासात्मक, राजनीतिक विषयों पर गहन चर्चा होगी।

प्रदेश के मीडिया प्रमुख संजय शर्मा और सह प्रमुख अरविंद सैनी ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग की तैयारियों के लिए हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री व इस प्रशिक्षण वर्ग के प्रमुख मूलचंद शर्मा, ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख डॉ.ओमप्रकाश अत्रे, प्रदेश महासम्पर्क विभाग के प्रदेश संयोजक व संदीप जोशी,स्थानीय निकाय विभाग के प्रदेश सह संयोजक देवेन्द्र चौधरी, जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल व आर एन सिंह,और ज़िले के सभी भाजपा पदाधिकारी कई दिन से कार्यरत हैं और पूरे मनोयोग से तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है I उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर की तर्ज पर प्रदेश के इस प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन करने का निर्णय लिया है और इसी के तहत प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी के सभी सदस्य रात दिन फरीदाबाद में ही आयोजन स्थल पर रहेंगे। संजय शर्मा ने बताया कि तीनों दिन नेताओं के एक स्थान पर ठहरने से सभी एक दूसरे को समझ सकेंगे और पार्टी की नीतियों व सरकार की योजनाओं को सामूहिक रूप से जनता के बीच में रखने की सोच को और अधिक बल मिलेगा।

Tags

Next Story