सोनीपत जिले के तीनों चेयरमैन BJP के : गन्नौर में अरुण त्यागी ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, कुंडली में शिमला देवी, गोहाना में रजनी विजयी

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
निकाय चुनावों में गोहाना नगर परिषद, गन्नौर व कुंडली नगर पालिका के नतीजे सामने आ गए। तीनों ही जगहों पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज करते हुए कमल खिला दिया। गन्नौर से अरुण त्यागी, गोहाना से रजनी विरमानी और कुंडली से शिमला देवी ने जीत दर्ज कर जिले में भाजपा को और भी मजबूत किया है। तीनों ही जगहों में सबसे बड़ी जीत गन्नौर में अरुण त्यागी ने दर्ज की, गन्नौर नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी अरूण त्यागी ने एक तरफा 6110 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं गोहाना नगर परिषद से रजनी वीरमानी ने 3040 मतों के अंतर से व कुंडली नगर पालिका में शिमला देवी ने 77 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। निर्वाचन अधिकारियों ने चेयरमैन पद के साथ नगर पार्षदों के विजेताओं की घोषणा कर प्रमाण पत्र वितरित किए। भाजपा प्रत्याशियों की जीत के साथ ही समर्थकों ने ढोल नगाड़ों व रंग उड़ाते हुए जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया।
सोनीपत में तीन स्थानों गोहाना नगर परिषद, गन्नौर व कुंडली नगर पालिका में 19 जून को निकाय चुनाव हुए थे। बुधवार को गोहाना के बड़ौता राजकीय महाविद्यालय, गन्नौर के सीसीएएस जैन कन्या महाविद्यालय व कुंडली एचएसआईआईडीसी कार्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे से ही मतगणना शुरू हुई। कुंडली नगरपालिका में सबसे पहले मतगणना पूरी हुई। कुंडली से शुरू हुआ भाजपा की जीत का सिलसिला गन्नौर व गोहाना में भी जारी रहा। हालांकि कुंडली नगरपालिका में चेयरमैन पद के लिए चल रही मतगणना में अंत तक भाजपा प्रत्याशी शिमला देवी व आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अंजलि के बीच कांटे की टक्कर चलती रही। अंत में भाजपा प्रत्याशी शिमला देवी ने अपनी प्रतिद्वंद्धी अंजलि को 77 मतों से हराया।
गोहाना नगर परिषद, गन्नौर एवं कुंडली नगर पालिका में तीनों ही जगहों पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। लेकिन इन तीनों ही जगहों पर दूसरे नंबर पर रहने वाले प्रत्याशी अलग-अलग पार्टियों के थे। गोहाना में दूसरे नंबर पर लोसुपा प्रत्याशी अरुण निनानिया रहे, जिन्होंने 8684 मत हासिल किए। वहीं गन्नौर में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सतप्रकाश शर्मा दूसरे नंबर पर रहे। सतप्रकाश को 4328 मत मिले हैं। वहीं कुंडली में दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अंजलि रही, जिन्होंने 1910 मत हासिल किए। मतों के अंतर के हिसाब से कुंडली नगर पालिका चुनाव सबसे नजदीकी रहा।
गन्नौर का विकास मेरी प्राथमिकता : ये जीत मैं अपने उन कार्यकताअरं को समर्पित करता हूं, जो जी-जान से मेरे साथ खड़े रहे। गन्नौर की मूलभूत समस्याओं का मुझे भली-भांति ज्ञान हैं। गन्नौर में पानी निकासी, स्वच्छ जल आपूर्ति व बिजली मुख्य मुद्दा है। शहरवासियों का मैं आभार जताता हूं कि उन्होंने बहुत अच्छी टीम चुनकर ड्टोजी है। गन्नौर का विकास मेरी प्राथमिकता रहेगी। - अरूण त्यागी, नव निर्वाचित चेयरमैन, नगरपालिका, गन्नौर
पार्टी, कार्यकर्ताओं और जनता की जीत : पहली बार नगर पालिका बनी और पहली बार के चुनाव में जीत से काफी खुश हूं। यह मेरी अकेली की नहीं, पार्टी, कार्यकर्ताओं व जनता की जीत है। लोगों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उस पर खरा उतरूंगी। क्षेत्र में पानी निकासी, पेयजल आपूर्ति व टूटी सड़कें प्रमुख मुद्दा हैं। लोगों को ये सभी सुविधाएं मुहैया करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। - शिमला देवी, नव निवाचित चेयरपर्सन, नगर पालिका, कुंडली
मेरी नहीं, बल्कि जनता की जीत : लोगों ने अपने आशीर्वाद के रूप में अपना कीमती वोट देकर मुझे जीत दिलाई है। यह मेरी नहीं, बल्कि जनता की जीत है। लोगों ने जिस उम्मीद व विश्वास के साथ मुझे अपना कीमती वोेट दिया है, मैंं उनके विश्वास को टूटने नहीं दूंगी। गोहाना का विकास करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं, उन्हें दूर करना मेरी प्राथमिकता रहेगी।- रजनी विरमानी, नव निर्वाचित चेयरपर्सन, गोहाना, नगर परिषद
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS