हरियाणा : निकाय चुनाव के लिए बीजेपी का मंथन, पार्टी सिंबल पर लड़ेगी या नहीं फैसला आज

हरियाणा : निकाय चुनाव के लिए बीजेपी का मंथन, पार्टी सिंबल पर लड़ेगी या नहीं फैसला आज
X
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश कार्यकारिणी की बैठक में निकाय चुनाव जजपा गठबंधन के साथ लड़ा जाए या फिर नहीं इसको लेकर भी दोनों तरह की राय आई है। इस पर भी अंतिम फैसला चुनाव समिति ही लेगी।

हिसार : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ा जाए या फिर नहीं, इसको लेकर आज प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सलाह ली गई है। इस पर अंतिम फैसला शाम को हिसार में पार्टी कार्यालय में होने वाली चुनाव समिति लेगी। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में निकाय चुनाव जजपा गठबंधन के साथ लड़ा जाए या फिर नहीं इसको लेकर भी दोनों तरह की राय आई है। इस पर भी अंतिम फैसला चुनाव समिति ही लेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा प्रदेश में किए जा रहे विपक्ष आपके द्वार कार्यक्रम से जुड़े सवाल पर भाजपा नेता धनखड़ ने कहा कि मुझे लगता है कार्यक्रम करने का हक सभी को है लेकिन कांग्रेस की कठिनाई कहीं और है। कांग्रेस ऊपर से कमजोर है हालत यह है कि एक नेता के नेतृत्व में कांग्रेसी नहीं चल पा रहे हैं। 4-4 कारी कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पड़ रहे हैं। कमजोर संगठन को एक सूत्र में चलाने में दिक्कत आ रही है। कांग्रेस में स्थिति सुखद नहीं है तालमेल नहीं है। सिंबल पर चुनाव लड़ ले को लेकर फैसला भी नहीं ले पा रहे हैं। पिछली टर्म में कांग्रेस संगठन तक नहीं खड़ा कर पाई।

आम आदमी पार्टी से प्रदेश में भाजपा को चुनौती के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी अभी आई है देखेंगे जब कोई पार्षद विधायक बनेगा फिर उस पर बात करेंगे अभी तो आम आदमी पार्टी की हालत यह है कि वह दूसरी पार्टियों में अपने प्रत्याशी ढूंढ रही है।

संसद अरविंद शर्मा के मुखर होने के सवाल पर धनखड़ ने कहा कि उन्हें आगाह किया गया है कि इस तरह की बातें सार्वजनिक मंचों पर करने की वजह पार्टी प्लेटफार्म पर करें। मर्यादा से बाहर जाकर बात करना गलत है।

Tags

Next Story