एसवाईएल के पानी की मांग को लेकर भाजपाइयों का उपवास

एसवाईएल के पानी की मांग को लेकर भाजपाइयों का उपवास
X
उपवास के दौरान भाजपा नेताओं ने सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के नेताओं ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ने कहा कि पंजाब-हरियाणा को अपना वैसे तो छोटा भाई मानता है,फिर भी वह छोटे भाई का हक पाकिस्तान को दे रहा है। वहीं कई जगहों पर उपवास पर बैठे भाजपा नेताओं का भाकियू ने विरोध किया।

Haryana : एसवाईएल नहर के पानी का मुद्दा एक बार फिर गरमा रहा है जिसको लेकर सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के नेताओं ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा है। शनिवार को प्रदेश भर में भाजपा नेताओं ने एसवाईएल के पानी की मांग को लेकर 1 दिन का उपवास रखा। वहीं कई जगहों पर उपवास पर बैठे भाजपा नेताओं का भाकियू ने विरोध किया। इस दौरान दौरान भाजपा नेताओं ने कहा पंजाब-हरियाणा को अपना वैसे तो छोटा भाई मानता है,फिर भी वह छोटे भाई का हक पाकिस्तान को दे रहा है।

कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि एसवाईएल हरियाणा प्रदेश की जीवन रेखा है। एसवाईएल पर किसानों की खुशहाली टिकी है। पंजाब को हरियाणा प्रदेश के हिस्से का एसवाईएल का पानी बिना किसी देरी के देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बारे में देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी हरियाणा के हक में निर्णय दिया जा चुका है। ऐसे में पंजाब द्वारा हमारे हिस्से का पानी रोकने का कोई औचित्य नहीं बनता है। उन्होंने कहा कि पंजाब को नहर का निर्माण कर अतिशीघ्र हरियाणा के हिस्से का पानी देना चाहिएए तभी पंजाब बड़ा भाई होने का हकदार है।

कृषि मंत्री शनिवार को एसवाईएल के पानी के लिए किसानों के समर्थन में हुडा पार्क के समक्ष एक दिन के उपवास के दौरान किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब हमारा बड़ा भाई है, लेकिन उसे बड़े भाई का फर्ज भी निभाना चाहिए। किसी का हक रोकना सही नहीं होता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश की लाखों एकड़ खेती योग्य भूमि पानी के बिना बंजर हो रही है। दक्षिण हरियाणा के कई जिलों में पीने की भी नौबत बनी हुई है। भूमिगत जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है, जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पानी के लिए प्यासी इस धरती के लिए एसवाईएल एक वरदान है और इसकी सख्त जरूरत है।

वहीं पानीपत में सांसद संजय भाटिया ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की सभी मांगे मानने ले किए तैयार है लेकिन फिर भी पता नहीं किसान आंदोलन को खत्म क्यो नहीं कर रहे। भाटिया ने कहा कि पंजाब हमारा बड़ा भाई है,ओर आज पंजाब के सभी लोग हरियाणा में आए हुए है,में उन सभी से प्रार्थना करता हूं की जब वो लोग पंजाब जाएंगे, और एसवाईएल के पानी पर जो हमारा हक है वो हमें दे दे और एसवाईएल के पानी मे कोई अड़चन नहीं करेगे।

वहीं कुरुक्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता सांसद नायब सैनी की अगुवाई में लघु सचिवालय पर एकत्रित हुए। सांसद नायब सैनी ने कहा कि सतलुज-यमुना लिंक नहर हरियाणा के किसानों की जीवन रेखा है। लंबे समय से हरियाणा इस नहर से अपने हिस्से के पानी की मांग कर रहे हैं। इस अवसर पर थानेसर के विधायक सुभाष सुधा, पूर्व विधायक पवन सैनी, जिला परिषद चेयरमैन गुरदयाल सुनहेड़ी, जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, जिला महामंत्री सुशील राणा, सरस्वती हैरिटेज मार्किटिंग बोर्ड के चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच, जिला मीडिया प्रभारी विनीत कवातरा, विनीत बजाज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वहीं हरियाणा युवा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष व अटेली से पूर्व विधायक नरेश यादव ने केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत व कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर को ज्ञापन देकर दक्षिणी हरियाणा अहीरवाल क्षेत्र को पानी की कमी के कारण आ रही परेशानियों से अवगत करवाया। इनकी इसी मुहिम को आगे उठाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जल अधिकार रैली की घोषणा की है जिसका आयोजन 20 दिसम्बर को नारनौल में किया जा रहा है।

Tags

Next Story