सीट बंटवारे को लेकर भाजपा-जजपा में फंसा पेंच, उम्मीदवार होर्डिंग-पोस्टर लगा जता रहे सीट के लिए दावेदारी

सतीश सैनी : नारनौल
छोटी सरकार यानि शहर की चौधर अपने हाथ में लेने की कवायद उम्मीदवारों ने शुरू कर दी है। सोमवार दोपहर जैसे ही चुनाव आयोग ने शहरी निकाय के चुनावों का शेड्यूल जारी किया। उसी समय से उम्मीदवार सक्रिय हो गए और अपने-अपने आका के पास हाजिर होने का सिलसिला शुरू कर दिया।
महेंद्रगढ़ जिला में चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर कई तस्वीरें अभी सामने आनी बाकी है। जैसे-महेंद्रगढ़ जिला में तीन सीट नारनौल, महेंद्रगढ़ व नांगल चौधरी में शहरी चुनाव होने है। प्रदेश में इन दिनों सत्ता की चाबी भाजपा-जजपा गठबंधन के पास है। अभी यह संशय पूरी तरह बरकरार है कि गठबंधन से चुनाव लड़ने के लिए कौन सी सीट भाजपा और कौन सी सीट जजपा के खाते में जाएगी। फिर भी तीनों ही सीटों पर भाजपा उम्मीदवार ज्यादा और जजपा उम्मीदवार ना के बराबर दिखाई दे रहे है।
जिला में सबसे बड़े शहर नारनौल मुख्यालय में नगर परिषद है। इसके बाद महेंद्रगढ़ और फिर नांगल चौधरी नगर पालिका है। नारनौल व नांगल चौधरी दोनों हलकों में भाजपा विधायक ओमप्रकाश यादव व अभयसिंह यादव है। दोनों ही विधायक इस जोर-आजमाइश में लगे है कि सीट उनके चहेतों को ही मिले। इस कारण दोनों का प्रयास है कि यह दोनों ही सीट भाजपा के खाते में आए। वहीं महेंद्रगढ़ हलका में सत्तापक्ष से ना भाजपा है और ना ही जजपा। यहां कांग्रेस पार्टी से विधायक राव दानसिंह है। वहां भाजपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा की भी पार्टी में पकड़ कम नहीं है। पंडित जी भी चाहते है महेंद्रगढ़ सीट भाजपा को मिले। यहीं कारण है कि जजपा कम भाजपा उम्मीदवार चहेरे इन तीनों सीटों पर ज्यादा दिखाई दे रहे है। तीनों ही शहर में गली-मोहल्लो, चौराहे व मुख्य सड़कों पर भाजपा उम्मीदवारों के होर्डिंग-पोस्टर अटे है।
नारनौल में जरूर एक जजपा नेता सुरेश यादव पटीकरा ने पुत्रवधु के लिए दावेदारी जताते हुए पोस्टर लगाए है। वहीं चुनावी चर्चाओं में आम आदमी पार्टी का भी प्रचार-प्रसार इन दिनों है। इस नई पार्टी की टिकट लेने की दौड़ में भी बहुत से उम्मीदवार मैदान में है। इन्होंने तो खुद को पार्टी का भावी उम्मीदवार जता होर्डिंग-पोस्टर भी लगा दिए है। इनेलो व कांग्रेस पार्टी अभी फिलहाल सक्रिय दिखाई नहीं दे रही। हां, यह तय है कि 30 मई नामांकन दाखिल प्रक्रिया शुरू होने तक पार्टी उम्मीदवारों व निर्दलीय चुनाव लड़ने वालों की तस्वीर सामने आ चुकी होगी।
नारनौल में किस पार्टी से कौन मांग रहा टिकट
-भाजपा : निवर्तमान चेयरपर्सन भारती सैनी पत्नी संजय सैनी, संगीता यादव पत्नी बाबूलाल पटीकरा, शीतल सैनी पत्नी जेपी सैनी, सरिता यादव पत्नी राजेश बंटी, प्रीति शर्मा पुत्रवधु शिवकुमार महता, मनीषा मित्तल पत्नी मनीष मित्तल, मौसम शर्मा पत्नी राकेश एडवोकेट, निवर्तमान जिला पार्षद राजबाला टांडू पत्नी कालू टांडू, मायादेवी पत्नी राजेश मांदी, उर्मिला गुप्ता पत्नी महेश गुप्ता, पूर्व पार्षद लक्ष्मी सैनी पत्नी जयसिंह, मायादेवी पत्नी राजेश मांदी, पूर्व पार्षद रश्मिी चौधरी पत्नी किशन चौधरी व सुनीता वैद्य पत्नी किशन वशिष्ठ
आप : कांता यादव पत्नी राकेश यादव, सोनू सैनी पत्नी सुरेश सैनी, हर्षिता खेड़ा पुत्री गिरिश खेड़ा, निवर्तमान पार्षद मीना सोनी, डा. राज सुनेश यादव पुत्रवधु रामसिंह यादव, निवर्तमान पार्षद सुशीला सैनी व ज्योति सैनी
कांग्रेस : सीमा यादव पत्नी रविंद्र मांदी, निवर्तमान पार्षद रिंकी सैनी पत्नी हरिश एडवोकेट व कुसुम शर्मा पत्नी सुधीर शर्मा
जजपा : सीमा यादव पुत्रवधु सुरेश यादव पटीकरा
निर्दलीय : ममता शर्मा पुत्रवधू पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS