कन्हैया लाल की हत्या आतंकी घटना, दंगल गर्ल और भाजपा नेत्री बबीता फौगाट का बयान

कन्हैया लाल की हत्या आतंकी घटना, दंगल गर्ल और भाजपा नेत्री बबीता फौगाट का बयान
X
उन्होंने कहा कि कन्हैयालाल की मौत से आग उनके घर में नहीं बल्कि पूरे हिंदुत्व में लगी हुई है। ऐसी घटना की वे निंदा करती हैं और दोषियों पर ठोस व कड़ी कार्रवाई की मांग करती हैं।

चरखी दादरी। भाजपा नेत्री व दंगल गर्ल बबीता फौगाट ने राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या को आतंकी घटना करार दिया है। उन्होंने कहा कि कन्हैयालाल की मौत से आग उनके घर में नहीं बल्कि पूरे हिंदुत्व में लगी हुई है। ऐसी घटना की वे निंदा करती हैं और दोषियों पर ठोस व कड़ी कार्रवाई की मांग करती हैं। बबीता फौगाट शनिवार देर शाम बाढड़ा के जांगिड़ धर्मशाला में आयोजित टेलर कन्हैयालाल की शोक सभा में पहुंची थी। विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा शोक सभा में कन्हैयालाल को श्रद्धांजलि दी और जघन्य हत्याकांड का विरोध किया। लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि जिस प्रकार उनकी निर्मम हत्या की गई है वो बेहद निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपियों को जल्द और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य मे इस प्रकार की मानवता को झकझोर देने वाली घटना दोबारा देखने को न मिले। बबीता फौगाट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस प्रकार से कन्हैयालाल की हत्या की गई है वो एक आतंकियों द्वारा आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने इसे हिंदुत्व पर हमला बताते हुए सतर्क रहने की बात भी कही है। कहा कि जिस तरह से राजस्थान में घटना हुई है, यह पूरे देश के हिंदुत्व के लिए शर्मनाक है। ऐसी घटना को अंजाम देने वाले दोषियों पर वहां की सरकार को ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए।

Tags

Next Story