पवन बैनीवाल ने किसानों के समर्थन में भाजपा को कहा अलविदा

पवन बैनीवाल ने किसानों के समर्थन में भाजपा को कहा अलविदा
X
पवन बैनीवाल सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम के बाहर किसानों द्वारा दिए जा रहे धरना स्थल पर पहुंचे और बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया।

सिरसा : भाजपा नेता पवन बैनीवाल ने मंगलवार को किसानों के समर्थन में भाजपा छोड़ दी। पवन बैनीवाल सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम के बाहर किसानों द्वारा दिए जा रहे धरना स्थल पर पहुंचे और बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया।

बता दें कि पवन बैनीवाल ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की ओर से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं और दोनों पर उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। बाद में भाजपा द्वारा उन्हें बीज विकास निगम का चेयरमैन मनोनीत किया गया था। कृषि कानूनों और हलका ऐलनाबाद की लगातार उपेक्षा से आहत पवन बैनीवाल भाजपा में काफी समय से घुटन महसूस कर रह रहें थे।

पवन बैनीवाल ने कहा कि भाजपा की ओर से तीनों कृषि कानूनों को किसानों के हित में बताया गया। उन्हें भी कहा गया कि वे किसानों को इन कानूनों के बारे में बताए और किसानों को जागरूक करें। पवन बैनीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानून उनकी ही समझ में नहीं आए। उन्हें इन कानूनों में किसानों का कोई हित दिखाई नहीं दिया। ऐसे में वे किसानों को क्या समझाते? वे किसान पुत्र है और किसानों से गद्दारी नहीं कर सकते। इसलिए भाजपा छोडक़र किसानों के साथ खड़े होना उन्हें बेहतर लगा। वैसे भी अन्नदाताओं से बढक़र कोई दूसरा नहीं है।

Tags

Next Story