भाजपा का पंचकूला में महामंथन : बीएल संतोष और विनोद तावड़े सहित कई दिग्गज पहुंचे, हरियाणा के नेताओं को दिया यह मूल मंत्र

भाजपा का पंचकूला में महामंथन : बीएल संतोष और विनोद तावड़े सहित कई दिग्गज पहुंचे, हरियाणा के नेताओं को दिया यह मूल मंत्र
X
सुबह सवेरे शनिवार को पार्टी की बैठकों का दौर शुरु हुआ। इस दौरान भाजपा संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष के साथ-साथ में हरियाणा भाजपा मामलों के प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़़ व मुख्यमंत्री मनोहरलाल भी बैठक में पहुंचे हुए थे।

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं, सांसदों, मंत्रियों विधायकों की मैराथन बैठकों का दौर शनिवार को पंचकूला स्थित नए भाजपा दफ्तर में चला, यहां पार्टी संगठन नेताओं ने सियासी दिग्गजों को एक ही मूल मंत्र दिया कि दूरी नहीं बल्कि बेहतर ''तालमेल'' के साथ में आगे बढ़ सकते हैं। आने वाले वक्त में सफलता के लिए भी यही मूलमंत्र पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नेताओं को दिया। पार्टी की सुबह सवेरे शनिवार को बैठकों का दौर शुरु हुआ। इस दौरान भाजपा संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष के साथ-साथ में हरियाणा भाजपा मामलों के प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़़ व मुख्यमंत्री मनोहरलाल भी बैठक में पहुंचे हुए थे। प्रदेश के तमाम सियासी दिग्गज मंत्रीमंडल के सभी सदस्य, सीएम, विधायकगणों को इस दौरान संगठन के नेताओं ने कईं मंत्र दिए और साथ ही आने वाले वक्त के लिए तैयार रहने को कहा गया है। खास बात यह है कि पार्टी संगठन के इस कार्यक्रम में पंचकूला विधायक व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा भी मौजूद रहे।

सबसे पहले सुबह साढ़े नौ से बजे से सीएम, प्रदेश प्रभारी, प्रदेशाध्यक्ष, की लंबी बैठक चली। बाद में मंत्रीमंडल के सभी मंत्री इसमें शामिल हुए। इसके बाद में जिला स्तर से लेकर छोटी टोली की बैठक हुई। बाद में ससंदीय दल के सांसद शामिल हुए। देर शाम को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई। कुल मिलाकर बीएल संतोष ने मूल मंत्र देते हुए साफ कर दिया है कि मंत्री हो या फिर विधायक, सांसद हों या फिर केंद्रीय मंत्री सभी को संगठन, जिला अध्यक्षों के साथ में बेहतर तालमेल के साथ में काम करना होगा। उन्होंने कईं जिलों में गिला शिकवों की शिकायतों का जिक्र भी किया। बताया गया है कि फतेहाबाद व हांसी के विधायक गठबंधन को लेकर कुछ बात रख रहे थे लेकिन संगठन मंत्री ने पूरे मामले में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने आने वावे वक्त के लिए तैयार रहने को कहा है।

कामकाज की समीक्षा और भविष्य के लिए तैयारी

भाजपा की इस देर रात तक चली बैठक के लिए आने वावे वक्त को लेकर ऱणनीति तैयार की गई। संगठन को मजबूत बनाने के साथ साथ में पंचायत चुनावों, निकाय चुनावों, संगठन के कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ ही आने वाले वक्त में होने वाले कार्यक्रमों जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल बोले

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने पंचकूला में आयोजित पांच दौर की मैराथन बैठकों को लेकर कहा कि मंत्री, विधायकों, सांसदों पार्टी पदाधिकारी सभी के साथ में दिनभर बैठकें की गईं हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिनभर की बैठक के क्रम में संगठन शास्त्र अपने आप में अहम वज्ञिान है, भाजपा का यह अहम पहलू रहता है, ताकि सभी गतिविधियां सामान्य रूप से चलती रहीं। सीएम ने कहा कि विश्व में सबसे बड़ा संगठन सियासी पार्टी भाजपा है। सीएम ने पंजाब द्वारा लिए गए फैसले की एक बार फिर आलोचना की और कहा कि कभी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में सियासी फायदा उठाने के लिए इस तरह का काम नहीं करना चाहिए। सीएम ने कहा कि पंजाब व हरियाणा के बीच में लोगोंवाल समझौता 35 साल पहले समझौता हुआ था। एसवाईएल के पानी, राजधानी सहित कईं मामले हैं, सीएम ने कहा कि अगर इनको इस तरह का काम करना है, तो एसवाईएल का पानी देने सुप्रीम कोर्ट को बताने साथ ही हिंदी भाषी क्षेत्र हरियाणा को देने चाहिए। सीएम ने एक बार फिर से कहा कि सीएम पंजाब माफी मांगे। सीएम अरविंद केजरीवाल से भी उन्होंने इस संबंध में हालात साफ करने को कहा है।

भगवंत मान जनता से किए वायदे पूरे करें : कैप्टन अभिमन्यु

पूर्व वित्तमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु का कहना है कि पंजाब के लोगों ने भगवंत मान व आप पार्टी को जबरदस्त जनसमर्थन दिया है, पंजाब के लोगों ने जो भी आशा, वायदों के कारण व उम्मीद के साथ में वोट दिया है। अब वक्त आ गया है कि उन सभी वायदों को पहले ही दिन पहली कलम से पूरा करना चाहिए। कैप्टन अभिमन्यु ने चंडीगढ़ को लेकर प्रस्ताव को लेकर कहा कि पंजाब के लोगों का ध्यान हटाने के लिए इस तरह के प्रस्ताव लाए जा रहे हैं। अब पंजाब में मुखिया के नेता सीएम मान सही काम करें, लोगों का ध्यान हटाने का काम नहीं करें, क्योंकि लोगों के साथ में विश्वासघात किया गया, तो इससे बड़ा कोई धोखा नहीं होगा। उन्होंने पंजाब सीएम को नसीहत देते हुए कहा कि वे पंजाब को ही ठीक तरह से संभाल लें चंडीगढ़ की बात, तो उनको बाद में करनी चाहिए। चंडीगढ़ एक केंद्र शासित प्रदेश है, जिस पर पंजाब हरियाणा का पचास साल पुराना रिश्ता है।

चंडीगढ़ को लेकर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पंजाब हरियाणा का अधिकार है, कईं राज्यों में आम आदमी पार्टी की यूपी, गोवा, उत्तराखंड जैसे राज्य में जमानत जब्त हुई हैं, कईं राज्यों में जमानत जब्त हो जाने के बाद में अगर दूसरे राज्यों में जाना लोगों को गले से नहीं उतर रहा। पूर्व वित्तमंत्री ने यह भी कहा कि पंजाब की विधानसभा में इस तरह का प्रस्ताव पारित करना कतई भी उचित नहीं है, क्योंकि वे लोगों की आंख में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। पूर्व मंत्री ने यह कहा कि पंजाब में लोगों ने सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों को हरा दिया व तीसरा विकल्प चुन लिया। आम आदमी पार्टी चुनावी वायदों से ध्यान हटाने के क्रम में इस तरह के काम करने में लग गए हैं। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर उन्होंने कहा कि वे पहले ही साफ कर चुके हैं कि जहां उनका जन्म हुआ हरियाणा में उसके पानी को लेकर वे नहीं दिला पाए हैं। जो उनके साथ में यूपी, गोवा और उत्तराखंड में उनके साथ में हुआ है, यही काम हरियाणा में भी होगा इसीलिए उनको ज्यादा उत्साहित नहीं होना चाहिए।

Tags

Next Story